Advertisment

पटना एयरपोर्ट पर बम की धमकी: इंडिगो फ्लाइट में अफवाह के बाद हाई अलर्ट, यात्रियों में मचा हड़कंप

अहमदाबाद से पटना आ रही इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी मिलते ही हड़कंप! विमान में सवार 195 यात्रियों (Passengers) की जान खतरे में पड़ गई, लेकिन त्वरित कार्रवाई के बाद फ्लाइट की आपातकालीन लैंडिंग (Emergency Landing) कराई गई।

author-image
YBN Bihar Desk
Patna Airport Bomb threat
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बुधवार को अहमदाबाद से पटना आ रही इंडिगो एयरलाइंस (IndiGo Flight 6E921) की फ्लाइट में बम होने की धमकी मिलते ही पूरा पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) हाई अलर्ट पर चला गया। विमान में सवार 195 यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई, लेकिन त्वरित कार्रवाई के बाद फ्लाइट की आपातकालीन लैंडिंग (Emergency Landing) कराई गई।

क्या हुआ पूरा मामला?

दोपहर 12:45 बजे, इंडिगो की स्टेशन मैनेजर शालिनी को व्हाट्सएप (WhatsApp) पर एक संदेश मिला, जिसमें फ्लाइट में बम होने की धमकी दी गई थी। तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को सूचित किया गया और मात्र 8 मिनट के भीतर 12:53 बजे विमान को सुरक्षित उतारा गया। CISF, बम निरोधक दस्ता (Bomb Squad), और डॉग स्क्वायड (Dog Squad) ने विमान की गहन जांच की, लेकिन कोई बम या विस्फोटक नहीं मिला।

विमान में बैठे यात्रियों को करीब 1 घंटे तक अंदर ही रोककर रखा गया, जिससे सभी डर और तनाव में आ गए। एक यात्री ने बताया – "हम सोच रहे थे कि अगर बम सच में होता तो बचना मुश्किल था। हमने प्रार्थना करना शुरू कर दिया।" जब अफवाह (Fake Threat) की पुष्टि हुई, तो सभी ने राहत (Relief) की सांस ली।

Advertisment

क्या कहते हैं अधिकारी?

पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) के प्रवक्ता ने बताया कि धमकी गलत (Hoax Call) थी और अब टेक्निकल ट्रेसिंग (Technical Tracing) के जरिए अपराधी की पहचान की जा रही है। CISF और बिहार पुलिस (Bihar Police) ने सुरक्षा व्यवस्था (Security Measures) को और सख्त कर दिया है।

पहले भी हो चुका है ऐसा मामला

Advertisment

यह पहली बार नहीं है जब पटना एयरपोर्ट पर झूठी धमकी (Fake Bomb Threat) दी गई हो, कुछ दिन पहले, पुणे से पटना आ रही फ्लाइट पर लेजर लाइट (Laser Light) डाली गई थी, जिससे पायलट की नजर प्रभावित हुई थी। इस घटना ने एयरपोर्ट सुरक्षा (Airport Security) पर नए सवाल खड़े कर दिए हैं।

Bihar news patna Patna News Bihar News Today Bihar News Hindi Patna new terminal inauguration bihar news live hindi bihar news live today bihar news live aaj ka Bihar news 2025
Advertisment
Advertisment