/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/01/patna-airport-threat-2025-07-01-08-55-01.jpg)
बिहार की राजधानी पटना का जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा शनिवार को एक बड़ी सुरक्षा चुनौती के केंद्र में आ गया, जब एयरपोर्ट डायरेक्टर को एक धमकी भरा ईमेल मिला जिसमें पूरे हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। जैसे ही मेल की सूचना प्रशासन को मिली, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) और बिहार पुलिस ने तत्काल एक्शन मोड में आकर पूरे एयरपोर्ट परिसर को सुरक्षा घेरे में ले लिया।
ईमेल से आई धमकी: साइबर जांच शुरू
धमकी सीधे पटना एयरपोर्ट के डायरेक्टर के आधिकारिक मेल पर भेजी गई थी, जिसने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि मेल किस लोकेशन या सर्वर से भेजा गया, लेकिन साइबर क्राइम सेल इसकी गहराई से जांच कर रही है। प्राथमिक स्तर पर मेल की भाषा और टोन से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह किसी संगठन से जुड़ी पूर्व नियोजित साजिश भी हो सकती है या फिर एक बार फिर शरारती तत्वों की करतूत।
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां, लेकिन इस बार सुर में तनाव
पटना एयरपोर्ट को पिछले एक वर्ष में तीन बार ऐसी धमकियों का सामना करना पड़ा है। हालाँकि, पिछली घटनाओं में जांच के बाद पता चला कि यह शरारती मंशा से किए गए फर्जी अलर्ट थे। लेकिन इस बार मेल की भाषा, समय और लक्ष्य के चुनाव से सुरक्षा एजेंसियां अतिरिक्त सतर्क हो गई हैं। सूत्रों के मुताबिक, मेल में विशेष तारीख और चेतावनी दी गई है जिससे इसे हल्के में नहीं लिया जा रहा।