/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/01/patna-airport-threat-2025-07-01-08-55-01.jpg)
पटना के जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार की रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक इनक्रिप्टेड ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी भेजी गई। यह मेल सीधे एयरपोर्ट डायरेक्टर को प्राप्त हुआ, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया और सुरक्षा एजेंसियों को तुरंत सतर्क कर दिया गया। यह ईमेल एस्टोनिया की एक गोपनीय ईमेल सेवा से भेजा गया है, जो इंटरनेशनल लीगल ऑर्डर के बिना किसी देश की जांच एजेंसी को जानकारी नहीं देती।
हवाई अड्डे की सुरक्षा को लेकर बम थ्रेट असेसमेंट कमेटी ने तत्परता दिखाते हुए एयरपोर्ट के हर हिस्से की बारीकी से तलाशी शुरू कर दी। देर रात तक चली तलाशी में किसी संदिग्ध वस्तु के मिलने की खबर नहीं है, पर पूरे क्षेत्र को हाई अलर्ट पर रखा गया है। एयरपोर्ट थाना को सुरक्षा अधिकारी विक्की सिंह की ओर से लिखित शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है।
सिटी एसपी सेंट्रल दीक्षा ने जानकारी दी कि मामले की जांच EOU के साइबर सेल को सौंप दी गई है। पटना पुलिस भी समानांतर रूप से अपनी जांच कर रही है।
ईमेल की जांच Mutual Legal Assistance Treaty (MLAT) के तहत होनी संभावित है, जिसके लिए विदेश मंत्रालय और संबंधित न्यायिक प्रक्रिया की जरूरत होगी।
गौरतलब है कि इससे पहले 18 जून 2024 को भी पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उस समय भी ईमेल के जरिए आतंक फैलाने की कोशिश की गई थी, लेकिन जांच में वह मामला फर्जी पाया गया था। फिर भी सुरक्षा एजेंसियां कोई जोखिम नहीं लेना चाहतीं।