Advertisment

पटना एयरपोर्ट पर बड़ा खतरा टला: पक्षी से टकराई इंडिगो फ्लाइट, पायलट ने की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग

Patna Airport Incident: इंडिगो फ्लाइट 6E 5009 ने पक्षी से टकराने के बाद सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग की, 175 यात्रियों को बचाया। जानें पूरी खबर।

author-image
YBN Bihar Desk
Indigo Airlines
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर बुधवार सुबह एक बड़ा विमान हादसा (Aircraft Incident) होते-होते टल गया। इंडिगो एयरलाइंस (IndiGo Airlines) की फ्लाइट 6E 5009, जिसमें 175 यात्री सवार थे, ने उड़ान भरने के तुरंत बाद पक्षी से टकराने (Bird Strike) के बाद सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) की। इस घटना ने यात्रियों और एयरपोर्ट अधिकारियों को एक बड़े खतरे से बचा लिया।

Advertisment

फ्लाइट 6E 5009 ने बुधवार सुबह 8:45 बजे पटना से उड़ान भरी थी। लेकिन, कुछ ही मिनटों के बाद पायलट (Pilot) ने विमान में असामान्य कंपन (Vibration) महसूस किया। जांच में पता चला कि विमान का एक इंजन पक्षी से टकरा गया था। इसके बाद पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को सूचित किया और इमरजेंसी लैंडिंग के लिए अनुमति मांगी।

पटना एयरपोर्ट के निदेशक केएम नेहरा (KM Nehra, Patna Airport Director) ने बताया कि एटीसी ने तुरंत सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल (Safety Protocols) का पालन करते हुए विमान को वापस लैंड करने की अनुमति दी। उन्होंने कहा कि विमान में तकनीकी खराबी (Technical Glitch) की सूचना मिली थी, लेकिन पायलट और एटीसी की सूझबूझ से सभी यात्री सुरक्षित रहे।

घटना के बाद एयरपोर्ट अधिकारियों ने रनवे की जांच की, जहां मृत पक्षी (Dead Bird) के अवशेष मिले। यह पहली बार नहीं है जब पटना एयरपोर्ट पर पक्षीयों के कारण विमानों को खतरा हुआ है। इससे पहले जून 2024 में भी एक फ्लाइट पक्षी से टकराने के बाद रांची में इमरजेंसी लैंडिंग करवाने पर मजबूर हुई थी।

Bihar news Bihar News Hindi bihar news live hindi bihar news live aaj ka Bihar news 2025 bihar newslive
Advertisment
Advertisment