/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/08/indigo-flight-2025-07-08-14-33-44.jpg)
पटना। मंगलवार रात पटना के जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक बड़ा हवाई हादसा टल गया। दिल्ली से आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E2482 ने रनवे पर टचडाउन के बाद अचानक दोबारा उड़ान भर ली। इस दौरान विमान में सवार 173 यात्रियों को करीब पांच मिनट तक गंभीर चिंता के पलों से गुजरना पड़ा, जब तक कि विमान ने सुरक्षित तरीके से दोबारा लैंडिंग नहीं कर ली।
टचडाउन पॉइंट से आगे निकल गया विमान
मिली जानकारी के अनुसार, रात करीब 9 बजे जब विमान ने लैंडिंग की प्रक्रिया शुरू की, तो यह निर्धारित टचडाउन पॉइंट से आगे निकल गया। पटना एयरपोर्ट का रनवे मात्र 2,073 मीटर लंबा है, जो देश के सबसे छोटे रनवे में से एक है। पायलट को आभास हुआ कि विमान को इस छोटी दूरी में रोक पाना संभव नहीं होगा। ऐसे में उन्होंने तुरंत गो-अराउंड (go-around) का निर्णय लिया - एक मानक सुरक्षा प्रक्रिया जिसमें विमान को दोबारा उड़ान भरने के लिए कहा जाता है।
यात्रियों के लिए डरावने पल
विमान के अचानक दोबारा उड़ान भरने से यात्रियों में खलबली मच गई। कई यात्रियों ने बताया कि उन्हें लगा कि कोई गंभीर तकनीकी खराबी हो गई है या रनवे पर कोई अन्य विमान मौजूद हो सकता है। केबिन क्रू ने तुरंत सिस्टम पर घोषणा करके यात्रियों को आश्वस्त किया कि यह एक नियमित सुरक्षा प्रक्रिया है और विमान कुछ ही मिनटों में दोबारा लैंड करेगा।
विमान ने लगाए तीन चक्कर, फिर मिली राहत
लगभग पांच मिनट तक आसमान में चक्कर लगाने के बाद विमान ने दूसरे प्रयास में सफलतापूर्वक लैंडिंग की। इस बार पायलट ने रनवे के शुरुआती हिस्से में ही विमान को उतार दिया, जिससे ब्रेक लगाने के लिए पर्याप्त दूरी मिल सके। विमान के सुरक्षित रूप से रुकते ही सभी यात्रियों ने राहत की सांस ली।