Advertisment

Patna Airport News: पटना एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से मिले जिंदा कारतूस, हैदराबाद होते हुए Muscat जा रहा था

पटना एयरपोर्ट पर चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब हैदराबाद होते हुए मस्कट जा रहे यात्री मोहम्मद राशिद अख्तर के बैग से दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। जांच के दौरान लाइसेंस न दिखाने पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जानिए पूरी खबर।

author-image
YBN Bihar Desk
Patna Live Cartridges Found
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सुरक्षा व्यवस्था की चुस्ती एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई जब पटना एयरपोर्ट (Patna Airport News) पर हैदराबाद (Hyderabad Flight Incident) जाने वाले एक यात्री के बैग से दो जिंदा कारतूस (Live Cartridges Found) बरामद हुए। यात्री की पहचान मोहम्मद राशिद अख्तर के रूप में हुई है, जो इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 6127 से हैदराबाद होते हुए मस्कट (Muscat) की उड़ान पकड़ने वाला था।

Airport Scanning में खुला राज़

पटना एयरपोर्ट पर जब सुरक्षा जांच के तहत मोहम्मद राशिद के बैग को स्कैनर में डाला गया, तो वहां मौजूद सुरक्षा अधिकारियों को शक हुआ। स्कैनिंग के बाद बैग की मैन्युअल जांच की गई, जिसमें दो जिंदा कारतूस मिले। यह जानकारी इंडिगो के सुरक्षा असिस्टेंट मैनेजर धीरज कुमार ने दी।

पूछताछ में नहीं मिला जवाब

पटना पुलिस द्वारा जब राशिद से पूछताछ की गई तो वह बंदूक या किसी प्रकार के हथियार का वैध लाइसेंस (Gun License Verification) नहीं दिखा पाया। इतना ही नहीं, वह यह भी नहीं बता सका कि कारतूस उसके बैग में कैसे आए। पुलिस ने उसे तत्काल आर्म्स एक्ट (Arms Act Case) के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

तीन स्तरों पर होती है जांच

पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों के सामान की तीन स्तरों पर जांच (Airport Security Checkpoints) की जाती है। इस प्रक्रिया में सबसे पहले एंट्री पर जांच, फिर बैगेज स्कैनिंग और अंत में बोर्डिंग से पहले अंतिम जांच होती है। इसी प्रक्रिया में कारतूस मिलने से यात्रियों में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

latest bihar news Bihar News Today Bihar News Hindi Bihar news
Advertisment
Advertisment