Advertisment

शास्त्रीनगर थाना में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर

पटना के शास्त्रीनगर थाने में तैनात ASI अजित कुमार सिंह को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए निगरानी टीम ने गिरफ्तार किया। जानें पूरा मामला और जांच की स्थिति।

author-image
YBN Bihar Desk
सीवान में पुलिस सब-इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार मांझी रिश्वत कांड, निगरानी विभाग का पुलिस सब-इंस्पेक्टर गिरफ्तारी, सीवान में रिश्वत कांड मिथिलेश कुमार मांझी गिरफ्तारी
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग की एक और बड़ी कार्रवाई सामने आई है। पटना के शास्त्रीनगर थाने में पदस्थापित असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) अजित कुमार सिंह को बुधवार को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई ने एक बार फिर यह स्पष्ट किया कि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त रुख अपना रहा है।

मूल शिकायत नूरजहां नामक महिला द्वारा दी गई थी, जिसने आरोप लगाया कि ASI अजित कुमार सिंह ने उसके बेटे का नाम केस से हटाने के लिए रिश्वत की मांग की। निगरानी टीम ने प्रारंभिक जांच में शिकायत को सही पाया और इसके बाद डीएसपी पवन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

गुप्त योजना के तहत निगरानी टीम ने अजित कुमार सिंह को महुआ बाग, पटना स्थित एक शिव मंदिर के पास 50,000 रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। इस दौरान पूरी राशि को बरामद कर लिया गया और आरोपी को हिरासत में लिया गया।

निगरानी टीम के अनुसार, अजित कुमार सिंह को विशेष निगरानी न्यायालय, पटना में प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद अग्रतर अनुसंधान (Further Investigation) किया जाएगा ताकि इस प्रकरण से जुड़ी अन्य कड़ियों को भी उजागर किया जा सके।


Bihar Bihar news latest bihar news Bihar News Today Bihar News Hindi
Advertisment
Advertisment