/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/29/patna-bjp-congress-2025-08-29-13-30-39.png)
पटना, वाईबीएन डेस्क: बिहार की राजनीति में शुक्रवार को बड़ा बवाल देखने को मिला। राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कथित 'अपशब्द' बोलने का विवाद अब सड़क पर उतर आया है। पटना में कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई। दोनों ओर से लाठी-डंडे चले और ईंट-पत्थर भी बरसे। हालात इतने बिगड़ गए कि कई गाड़ियों के शीशे टूट गए और सड़क पर अफरा-तफरी मच गई।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस दफ्तर पर किया प्रदर्शन
यह घटना तब हुई जब बीजेपी कार्यकर्ता कांग्रेस ऑफिस के बाहर प्रदर्शन के लिए पहुंचे। वहां उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी शुरू की। जवाब में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी नारे लगाए और देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया। कांग्रेस ऑफिस के बाहर पुलिस की तैनाती की गई, लेकिन झड़प के दौरान हालात काफी देर तक तनावपूर्ण बने रहे।
कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी ऑफिस के गेट पर जमीन पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को काबू किया।
इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री ने बयान जारी करते हुए कहा कि राहुल गांधी की यात्रा में प्रधानमंत्री मोदी की माताजी के लिए अपशब्द बोलकर कांग्रेस ने सबसे घृणित काम किया है। इस तरह की राजनीति सार्वजनिक जीवन को ऊंचाई नहीं दे सकती। यह कोई नई बात नहीं है, नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मणिशंकर अय्यर लगातार इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते रहे हैं।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी घटना पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि यह घटना अत्यंत अशोभनीय है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं।
वहीं, दरभंगा पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार देर रात उस युवक को गिरफ्तार कर लिया है जिस पर प्रधानमंत्री को गाली देने का आरोप है। आरोपी का नाम मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा है, जो सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भपुरा गांव का रहने वाला और पेशे से पिकअप ड्राइवर है। पुलिस के मुताबिक, वायरल वीडियो में रिजवी ही अपशब्द बोलता हुआ दिख रहा है।
Patna | Patna News | Patna News Today | BJP | Congress
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)