Advertisment

बिहार के RJD विधायक रीतलाल यादव के गांव में चला प्रशासन का बुलडोजर, 17 अवैध दुकानें जमींदोज

पटना प्रशासन ने RJD विधायक रीतलाल यादव के गांव कोथवां में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 17 दुकानों को ध्वस्त किया। जानिए क्या है पूरा मामला और किसके इशारे पर चली कार्रवाई।

author-image
YBN Bihar Desk
Ritlal Yadav
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पटना, बिहार: बिहार की राजनीति में एक बार फिर बुलडोजर की गूंज सुनाई दी है। इस बार मामला जुड़ा है राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक रीतलाल यादव के गांव कोथवां (दानापुर) से, जहां पटना जिला प्रशासन ने 17 दुकानों को अवैध अतिक्रमण के तहत ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर की गई।

77 डिसमिल सरकारी जमीन पर था कब्जा, नोटिस के बाद भी नहीं हटीं दुकानें

सूत्रों के अनुसार, दानापुर-खगौल रोड के समीप स्थित इस रिहायशी इलाके में 77 डिसमिल सरकारी जमीन पर कई वर्षों से अवैध रूप से दुकानें बनाई गई थीं। इन दुकानों को हटाने के लिए दानापुर अंचल कार्यालय द्वारा अतिक्रमणवाद चलाया गया और संबंधित लोगों को नोटिस जारी किए गए। लेकिन तय समय तक दुकानें नहीं हटाई गईं, जिसके बाद प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया।

दबंग विधायक पर परोक्ष आरोप, भारी पुलिस बल की तैनाती

Advertisment

स्थानीय निवासियों का कहना है कि इन दुकानों का संचालन एक दबंग विधायक और उनके परिजनों की सरपरस्ती में हो रहा था। आरोपों के बीच प्रशासन ने निष्पक्ष कार्रवाई करते हुए दानापुर के अंचलाधिकारी, नगर परिषद के सिटी मैनेजर और खगौल थाना प्रभारी की निगरानी में 17 दुकानों को गिरा दिया।

इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व दानापुर एसडीएम दिव्य शक्ति ने किया और मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा ताकि किसी भी संभावित विरोध या अव्यवस्था से निपटा जा सके।

डीएम को भेजी गई रिपोर्ट, अन्य अतिक्रमणों की जांच शुरू

Advertisment

बुलडोजर कार्रवाई के बाद अधिकारियों ने इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी है। बताया जा रहा है कि पटना DM ने दानापुर क्षेत्र में अन्य सरकारी जमीनों पर भी अतिक्रमण की जांच शुरू करने के आदेश दिए हैं।

यह मामला सिर्फ कोथवां गांव तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे दानापुर क्षेत्र में विधायक के नाम पर कई जगहों पर अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही हैं। प्रशासन अब इन सभी शिकायतों की जांच में जुट गया है।

Bihar news latest bihar news ritlal yadav ritlal yadav news Bihar News Today Ritlal Yadav latest news Ritlal Yadav controversy Ritlal Yadav brother surrender Ritlal Yadav news today Ritlal Yadav arrest Bihar News Hindi
Advertisment
Advertisment