/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/29/patna-civil-court-2025-08-29-13-56-14.jpg)
पटना सिविल कोर्ट गुरुवार को उस समय दहशत में आ गया जब एक धमकी भरा ईमेल मिला जिसमें कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की बात लिखी गई थी। जैसे ही यह सूचना फैली, जज और वकील काम छोड़कर तुरंत बाहर निकल गए। पूरे कोर्ट परिसर को खाली करा दिया गया और पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
दो दिन पहले बिहार में घुसे हैं तीन आतंकी
यह धमकी ऐसे समय आई है जब बिहार पहले से ही आतंकी हमले की आशंका को लेकर अलर्ट पर है। दरअसल, खुफिया एजेंसियों ने हाल ही में जानकारी दी थी कि नेपाल के रास्ते जैश-ए-मोहम्मद के तीन पाकिस्तानी आतंकी बिहार में घुस आए हैं। इनकी तस्वीरें जारी कर दी गई हैं और मोतिहारी पुलिस ने इनके बारे में सुराग देने पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है। ऐसे में कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी ने राज्य की सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ा दी है।
28 अगस्त को भेजा गया है ईमेल
धमकी भरा ईमेल 28 अगस्त को भेजा गया था जिसमें साफ तौर पर लिखा गया कि 29 अगस्त को पटना सिविल कोर्ट परिसर में 4 आरडीएक्स आईईडी विस्फोट किए जाएंगे। जैसे ही यह संदेश मिला, रजिस्ट्रार और लोक अभियोजक राकेश कुमार ने सभी वकीलों को तत्काल अदालत परिसर खाली करने का निर्देश दिया। पुलिस अब ईमेल की तकनीकी जांच कर रही है ताकि धमकी देने वाले व्यक्ति या संगठन का पता लगाया जा सके।
इस घटना ने बिहार की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। सीमावर्ती जिलों जैसे पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, अररिया, किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया में पहले से ही सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। गुप्तचरों के अनुसार आतंकी नेपाल बॉर्डर से घुसे हैं और उनका लक्ष्य किसी बड़े हमले को अंजाम देना हो सकता है। ऐसे में कोर्ट को उड़ाने की धमकी महज शरारत है या इसके पीछे कोई संगठित आतंकी साजिश छिपी है, यह आने वाली जांच से स्पष्ट होगा।
फिलहाल कोर्ट परिसर की तलाशी ली जा रही है और पुलिस व बम निरोधक दस्ता मौके पर मौजूद है। जांच एजेंसियां धमकी देने वाले ईमेल की लोकेशन और आईडी का ट्रैक करने में जुट गई हैं।
Bihar news | Bihar news 2025 | Bihar News Hindi | patna | Patna News