Advertisment

पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, आरडीएक्स होने का दावा

पटना सिविल कोर्ट को दूसरी बार बम धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस और बम निरोधक दस्ता जांच में जुटे हैं। साइबर सेल धमकी देने वाले की पहचान कर रही है।

author-image
MANISH JHA
1760613644503

पटना, वाईबीएन डेस्क: संजय कुमार  ,पटना सिविल कोर्ट को गुरुवार को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। एक अज्ञात संदेश में दावा किया गया है कि कोर्ट परिसर में आरडीएक्स और आईईडी विस्फोटक लगाए गए हैं। जैसे ही यह सूचना मिली, पुलिस प्रशासन तुरंत हरकत में आया और पूरे परिसर को खाली करा दिया गया। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंच गई है और कोर्ट के हर हिस्से की बारीकी से जांच की जा रही है। सभी प्रवेश द्वारों को बंद कर तलाशी अभियान शुरू किया गया है ताकि कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति पकड़ा जा सके। 

चुनावी माहौल में सुरक्षा बढ़ी, साइबर सेल को सौंपी गई जांच

 धमकी ऐसे समय में आई है जब बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान अपने चरम पर है। इस वजह से प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, धमकी देने वाले की पहचान के लिए साइबर सेल को जांच सौंपी गई है। मोबाइल नंबर, ईमेल या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए भेजे गए किसी भी संदिग्ध संदेश को खंगाला जा रहा है। साथ ही आसपास के इलाकों में भी पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। 

पहले भी मिली थी धमकी, फिर दोहराई गई घटना

 यह पहला मौका नहीं है जब पटना सिविल कोर्ट को बम धमकी मिली हो। इससे पहले अगस्त में भी इसी तरह की धमकी दी गई थी। उस समय जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था, लेकिन अब दोबारा धमकी मिलना सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। पुलिस ने बताया कि किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी और जांच पूरी होने तक सुरक्षा बल मौके पर तैनात रहेंगे। प्रशासन ने नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है।

Bihar Crime civil court
Advertisment
Advertisment