/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/05/fatuha-fire-2025-09-05-15-37-21.jpg)
पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में शुक्रवार दोपहर अचानक उस समय हड़कंप मच गया, जब शाह फॉर्म्स नामक थर्माकोल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है। आग इतनी तेजी से फैली कि फैक्ट्री के आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लपटें दो किलोमीटर दूर से दिखाई देने लगीं।
सुरक्षित निकाले गए मजदूर
स्थानीय लोगों के मुताबिक, जैसे ही फैक्ट्री में धुआं और आग की लपटें उठीं, वहां काम कर रहे मजदूरों में भगदड़ मच गई। मजदूरों ने शुरुआत में खुद आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटें इतनी भयावह थीं कि उन्हें तुरंत बाहर निकलना पड़ा। गनीमत रही कि सभी मजदूर सुरक्षित बाहर निकल आए।
नौ दमकल गाड़ियों ने आगू पर काबू पाया
सूचना मिलते ही फतुहा थाना पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। फतुहा एसडीपीओ अवधेश प्रसाद और प्रभारी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। थोड़ी देर बाद दमकल की नौ गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज नट ने बताया कि घटनास्थल से 30 एलपीजी सिलेंडर हटाए गए। अगर इनमें विस्फोट होता तो स्थिति और भी भयावह हो सकती थी। साथ ही एक जेसीबी मशीन और करीब 15 मजदूरों का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।
हालांकि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन फैक्ट्री को भारी नुकसान पहुंचा है। कई महंगी मशीनें, कच्चा माल और तैयार थर्माकोल शीट्स जलकर राख हो गईं। नुकसान का सही आकलन अभी नहीं हो पाया है, लेकिन अनुमान है कि यह लाखों रुपये तक पहुंच सकता है।
Patna Breaking News | Patna News | Patna News Today | Patna News Update