Advertisment

पटना गोलीकांड: एसएसपी का सख्त एक्शन, 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

पटना के एसकेपुरी थाना क्षेत्र में हुई गोलीबारी के मामले में एसएसपी अवकाश कुमार ने बड़ी कार्रवाई की। दारोगा, एएसआई समेत 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया। जानें पूरा मामला।

author-image
YBN Bihar Desk
Patna Firing News
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पटना (Patna) के एसकेपुरी थाना (SK Puri Police Station) क्षेत्र में हुए भीषण गोलीकांड (Firing Incident) के बाद पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP Awkash Kumar) अवकाश कुमार ने घटना की प्रारंभिक जांच के बाद एक दारोगा, दो एएसआई और तीन सिपाहियों को निलंबित (Suspended) कर दिया है। यह कार्रवाई पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है और बिहार की कानून-व्यवस्था (Law and Order in Bihar) पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।

क्या हुआ था पटना गोलीकांड में?

घटना शनिवार शाम एसकेपुरी थाना के हड़ताली मोड़ के पास हुई। इसमें बिना नंबर प्लेट वाली कार में सवार युवकों ने खुलेआम फायरिंग की, जिसमें 6 राउंड चलाए गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह पहले हुई एक टक्कर का बदला था, जिसमें आरोपियों ने दोबारा हमला किया। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया और पुलिस की भूमिका पर सवाल उठने लगे।

एसएसपी की सख्त कार्रवाई

पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कदम उठाया। निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में शामिल हैं:

  1. दारोगा अशोक सिंह (सचिवालय थाना)

  2. एएसआई मनोज कुमार रजक और धनंजय कुमार (कोतवाली थाना)

  3. महिला सिपाही जुसी कुमारी, निरजा कुमारी और राजीव कुमार

पुलिस की लापरवाही सामने आई

एसएसपी ने थानेदारों की लापरवाही पर नाराजगी जताई। कुछ थानेदारों ने वायरलेस पर जवाब नहीं दिया, जिससे घटना के बाद तुरंत कार्रवाई नहीं हो पाई। डेढ़ घंटे की बैठक में एसएसपी ने सभी थानेदारों को चुस्त-दुरुस्त रहने के निर्देश दिए। 24 घंटे के भीतर सिटी एसपी जांच रिपोर्ट सौंपेंगे। साथ ही अन्य पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की जा सकती है। एसएसपी ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि थानेदार सुधार नहीं करते, तो और कड़े कदम उठाए जाएंगे।

Bihar news latest bihar news Bihar News Today Bihar crime politics Bihar News Hindi
Advertisment
Advertisment