/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/25/minor-girl-rape-in-bihar-patna-2025-06-25-18-05-58.jpg)
बिहार की राजधानी पटना से एक भयावह गैंगरेप (Gangrape) का मामला सामने आया है, जिसमें 15 साल की एक किशोरी को चार नाबालिग लड़कों ने अपना शिकार बनाया। हैरान कर देने वाली बात यह है कि पीड़िता और आरोपियों की जान-पहचान इंस्टाग्राम (Instagram) के जरिए हुई थी, जो आगे चलकर एक सनसनीखेज अपराध में बदल गई।
ऑनलाइन दोस्ती के बाद गैंगरेप
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने इंस्टाग्राम पर एक लड़के से दोस्ती की थी। धीरे-धीरे उनकी बातचीत बढ़ी और लड़के ने उसे अपने तीन दोस्तों से मिलवाया। करीब एक महीने पहले, लड़की अपने प्रेमी से मिलने गई, जहाँ उसके साथ शारीरिक शोषण हुआ। मंगलवार को, लड़के ने उसे पटना बाइपास के पास एक होटल में ले जाकर अपने दोस्तों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता के परिवार ने कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने चारों नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
अब पुलिस का कहना है कि सभी आरोपी नाबालिग हैं और स्कूली छात्र हैं। POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। लड़की के बयान और फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।