/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/patna-high-court-chief-justice-2025-07-21-14-56-36.jpg)
पटना हाईकोर्ट को नया मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice) मिल गया है। न्यायमूर्ति विपुल एम. पंचोली (Justice Vipul M. Pancholi) ने मंगलवार, 21 जुलाई 2025 को बिहार के राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान (Governor Mohammad Arif Khan) के हाथों पद और गोपनीयता की शपथ ली। वह पटना हाईकोर्ट के 45वें चीफ जस्टिस बने हैं और आज ही से डिवीजन बेंच में न्यायिक कार्य शुरू करेंगे।
राजभवन में हुआ भव्य शपथ समारोह
शपथ ग्रहण समारोह (Oath Ceremony) राजभवन में आयोजित किया गया, जिसमें बिहार कैबिनेट के मंत्री, हाईकोर्ट के न्यायाधीश, वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे। इसके बाद, चीफ जस्टिस पंचोली ने हाईकोर्ट परिसर में स्थित शताब्दी भवन (Shatabdi Bhawan) में आयोजित स्वागत समारोह में हिस्सा लिया। दोपहर 12:15 बजे से उन्होंने जस्टिस पार्थ सारथी (Justice Parth Sarathi) के साथ डिवीजन बेंच (Division Bench) में बैठकर अदालती कार्यवाही शुरू की।
न्यायमूर्ति पंचोली का जन्म मधुबनी जिले के नरपतनगर में हुआ था। उन्होंने 24 जुलाई 2023 को पटना हाईकोर्ट में जज के रूप में शपथ ली थी और वह पटना हाईकोर्ट के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीशों में से एक रहे हैं। उनकी नियुक्ति को लेकर न्यायिक हलकों में काफी उत्साह देखा गया है, क्योंकि उनके नेतृत्व में हाईकोर्ट की कार्यप्रणाली और न्यायिक सुधारों को नई गति मिलने की उम्मीद है।