/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/01/patna-rahul-gandhi-rally-march-2025-09-01-08-00-13.jpg)
इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा का समापन राजधानी पटना में होने जा रहा है। इस यात्रा का नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव करेंगे, वहीं कांग्रेस और राजद ने इसे लेकर पूरी ताकत झोंक दी है। इस यात्रा में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी दलों के कई बड़े चेहरे पटना पहुंच रहे हैं।
17 अगस्त को बिहार में शुरू हुई थी यात्रा
17 अगस्त को शुरू हुई यह यात्रा बिहार की सियासत में चर्चा का केंद्र बनी रही। आज इसका समापन गांधी मैदान से हाईकोर्ट के समीप स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तक होगा। राजद ने इस कार्यक्रम को लेकर पटना की सड़कों को पोस्टर-बैनरों से पाट दिया है। वीरचंद पटेल पथ से लेकर गांधी मैदान और पटना हाईकोर्ट तक का इलाका इस यात्रा का गवाह बनेगा।
तेजस्वी यादव के साथ राजद के सांसद, विधायक, विधान पार्षद और सभी प्रमुख पदाधिकारी इस मार्च का हिस्सा होंगे। पार्टी के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने बताया कि यह यात्रा पूरी तरह से “वोट चोरी” के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए है। उनका कहना है कि एनडीए इस आंदोलन से असहज है क्योंकि यह सीधे तौर पर चुनावी अनियमितताओं और मतदाता सूची से छेड़छाड़ पर सवाल खड़े करता है।
विपक्ष का आरोप है कि चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। आधार कार्ड को मान्यता देने में आनाकानी और मतदाता सूची से 65 लाख नाम हटाने जैसी घटनाओं ने विपक्ष को आक्रामक बना दिया है। तेजस्वी यादव का स्पष्ट कहना है कि बिहार में किसी भी कीमत पर वोट की चोरी नहीं होने दी जाएगी।
इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने बताया कि यात्रा का रूट गांधी मैदान से डाकबंगला तक तय किया गया है और इसके लिए प्रशासन से अनुमति भी मिल गई है। इस मार्च में इंडिया गठबंधन के सभी दलों के नेता शामिल होंगे। टीएमसी से सांसद युसूफ पठान, शिवसेना (उद्धव गुट) से संजय राउत और एनसीपी से सुप्रिया सुले जैसे बड़े नेता भी इसमें शामिल होंगे।
भाजपा पर निशाना साधते हुए राजद और कांग्रेस नेताओं ने सवाल किया है कि क्या कोई व्यक्ति देशभर में अलग-अलग जगह वोट डाल सकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा को इसका जवाब देना चाहिए कि गुजरात के एक नेता का नाम बिहार की मतदाता सूची में कैसे जुड़ा। विपक्ष ने इसे “वोट की डकैती” करार देते हुए कहा है कि इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Voter Adhikar Yatra | Rahul Gandhi | Tejashwi Yadav