/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/20/patna-metro-coach-2025-07-20-12-56-54.jpg)
पटना मेट्रो परियोजना ने एक बड़ा कदम आगे बढ़ाते हुए अपने पहले 3 कोच प्राप्त कर लिए हैं। इन कोचों को पुणे से 74 पहियों वाले विशेष ट्रक के जरिए सड़क मार्ग से लाया गया है। ये कोच अब ISBT डिपो में रखे गए हैं, जहां जल्द ही इन्हें असेंबल करने और तकनीकी जांच की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके बाद ट्रायल रन किया जाएगा, जिसके बाद 15 अगस्त से पटना मेट्रो का नियमित संचालन शुरू होने की उम्मीद है।
9 दिन में पुणे से पटना पहुंचे मेट्रो कोच
इन कोचों को पुणे से पटना लाने में करीब 8-9 दिन का समय लगा। विशेष रूप से डिजाइन किए गए 74 पहियों वाले ट्रकों पर लादकर इन्हें सड़क मार्ग से लाया गया। सुरक्षा कारणों से इन ट्रकों की अधिकतम गति 20 किमी प्रति घंटा तक सीमित रखी गई थी। पटना में ये कोच गया-डोभी मार्ग से होते हुए राजधानी पहुंचे।
ISBT से मलाही पकड़ी तक होगा ट्रायल
पटना मेट्रो का पहला ट्रायल ISBT से मलाही पकड़ी तक किया जाएगा। इस दौरान तकनीकी टीम गति, ब्रेकिंग सिस्टम, सिग्नलिंग और यात्री सुविधाओं की जांच करेगी। अगस्त के पहले सप्ताह तक ट्रायल पूरा कर लेने का लक्ष्य है, ताकि 15 अगस्त तक मेट्रो को जनता के लिए खोला जा सके।
एक कोच में 900 यात्रियों की क्षमता
पटना मेट्रो के प्रत्येक कोच में लगभग 900 यात्रियों के बैठने और खड़े होने की व्यवस्था होगी। शुरुआत में 3 कोच वाली ट्रेन चलाई जाएगी, जो 6.1 किलोमीटर लंबे प्राथमिक कॉरिडोर पर संचालित होगी। इस रूट पर 5 स्टेशन बनाए गए हैं:
मलाही पकड़ी
खेमनीचक (अभी अधूरा, ट्रायल में बाइपास किया जाएगा)
भूतनाथ
जीरो माइल
आईएसबीटी
15 अगस्त से शुरू होगी मेट्रो सेवा
बिहार सरकार और मेट्रो रेल निगम ने 15 अगस्त 2024 तक पटना मेट्रो का संचालन शुरू करने का लक्ष्य रखा है। यह परियोजना पटना की यातायात समस्या को कम करने और आधुनिक सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था लाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। अगले कुछ हफ्तों में ट्रायल के बाद मेट्रो सेवा शुरू होने की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।