Advertisment

पटना मेट्रो का काउंटडाउन शुरू: आज नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन, बिहार को मिलेगी पहली मेट्रो सेवा

पटना मेट्रो के उद्घाटन का दिन आ गया है। आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार की पहली मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। जानिए रूट, किराया, टाइमिंग और यात्रियों के लिए खास इंतजाम की पूरी जानकारी।

author-image
YBN Bihar Desk
Patna Metro Start

बिहार की राजधानी पटना आज अपने इतिहास के सबसे बड़े दिन का इंतजार कर रही है। वर्षों की प्रतीक्षा और कई चरणों के परीक्षण के बाद आखिरकार वह पल आ गया है, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य की पहली मेट्रो सेवा को जनता को समर्पित करेंगे। “पटना मेट्रो में आपका स्वागत है” की घोषणा के साथ ही बिहार एक नए परिवहन युग में कदम रखने जा रहा है।

राजधानी के लोगों के लिए यह दिन किसी त्योहार से कम नहीं है। उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री मेट्रो में सवार होकर पहला सफर करेंगे और इसके बाद आम यात्रियों के लिए सेवा खोल दी जाएगी। पहले चरण में मेट्रो का परिचालन न्यू ISBT से भूतनाथ स्टेशन तक शुरू किया जाएगा।

पहले चरण में तीन स्टेशन, जल्द बढ़ेगा दायरा

मेट्रो सेवा की शुरुआत तीन स्टेशनों न्यू ISBT, जीरो माइल और भूतनाथ के बीच की जाएगी। नवंबर के अंत तक पांच स्टेशनों पर परिचालन शुरू करने की योजना है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री बेली रोड पर मेट्रो के भूमिगत सेक्शन का भी शिलान्यास करेंगे, जो परियोजना का सबसे अहम हिस्सा माना जा रहा है। भूमिगत मेट्रो बनने के बाद शहर के मध्य क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम की समस्या में काफी कमी आने की उम्मीद है।

सुबह 8 से रात 10 बजे तक मेट्रो सेवा, किराया बेहद किफायती

पटना मेट्रो का संचालन रोज सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक होगा। किराया संरचना भी आम यात्रियों के लिए किफायती रखी गई है। न्यू ISBT से जीरो माइल तक 15 रुपये और न्यू ISBT से भूतनाथ स्टेशन तक 30 रुपये तय किए गए हैं। यह किराया संरचना राजधानी के नियमित यात्रियों के लिए राहत भरी साबित होगी।

Advertisment

मधुबनी पेंटिंग से सजी बोगियां, दिखेगी बिहार की पहचान

मेट्रो के हर कोच को बिहार की पारंपरिक मधुबनी कला से सजाया गया है। नारंगी रंग की बोगियों पर गोलघर, महावीर मंदिर, नालंदा खंडहर और बोधगया जैसे प्रसिद्ध स्थलों की झलक उकेरी गई है। इससे हर सफर बिहार की सांस्कृतिक पहचान का अनुभव कराएगा।

हर 20 मिनट पर मिलेगी मेट्रो, सुरक्षा के पूरे इंतजाम

मेट्रो हर 20 मिनट पर उपलब्ध रहेगी। ट्रेन में 3 कोच हैं, जिनकी कुल क्षमता 945 यात्रियों की है। सुरक्षा के लिए बोगियों में 360-डिग्री कैमरे, ऑटोमैटिक दरवाजे, डिजिटल डिस्प्ले और पैनिक बटन लगाए गए हैं।

ट्रायल में सफल, अब बारी जनता की

3 सितंबर को हुए पहले ट्रायल रन में मेट्रो ने ISBT से भूतनाथ स्टेशन तक 3.6 किमी की यात्रा सफलतापूर्वक पूरी की थी। सुरक्षा और तकनीकी जांच के बाद मेट्रो रेल सेफ्टी कमिश्नर (CMRS) ने उद्घाटन की मंजूरी दी।

Advertisment

Patna News | Patna News Today | Patna news update | nitish kumar

nitish kumar Patna news update Patna News Today Patna News पटना मेट्रो
Advertisment
Advertisment