/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/04/patna-metro-1-2025-09-04-08-38-59.jpg)
बिहार की बहुप्रतीक्षित पहली मेट्रो रेल का ट्रायल बुधवार को पटना में शुरू हो गया। राजधानी के डीपो के अंदर बनाए गए करीब 800 मीटर लंबे ट्रैक पर मेट्रो को दौड़ाकर इसकी तकनीकी और सुरक्षा मानकों की जांच की गई। विशेषज्ञों की टीम ने इस दौरान ट्रेन की स्पीड, ब्रेकिंग सिस्टम, पावर सप्लाई और सुरक्षा उपकरणों का गहन परीक्षण किया, ताकि भविष्य में यात्री सेवाओं को बिना किसी तकनीकी अड़चन के शुरू किया जा सके। यह ट्रायल करीब एक सप्ताह तक चलेगा और इसके बाद आईएसबीटी से भूतनाथ स्टेशन तक ट्रेन चलाई जाएगी।
इस मौके पर मंत्री जीवेश मिश्रा भी मौजूद रहे और उन्होंने कहा कि पटना मेट्रो राज्य के विकास और शहरी परिवहन में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी। पहली बार बिहार मेट्रो सेवाओं की सूची में शामिल हो रहा है, जिससे यात्री जीवन आसान होने के साथ-साथ राजधानी में ट्रैफिक जाम की समस्या काफी हद तक दूर होगी।
पहली लाइन को "रेड लाइन" नाम दिया
पटना मेट्रो की पहली लाइन को "रेड लाइन" नाम दिया गया है। यह रूट न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से शुरू होकर जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकड़ी जैसे अहम इलाकों को जोड़ेगा। इस रूट को खासतौर पर इसलिए महत्व दिया जा रहा है क्योंकि यह भीड़भाड़ वाले इलाकों में तेज और सुलभ परिवहन विकल्प प्रदान करेगा।
मेट्रो की बोगियों का डिजाइन भी विशेष आकर्षण का केंद्र है। बिहार की पहचान मानी जाने वाली मधुबनी पेंटिंग से सजाई गईं नारंगी रंग की बोगियों पर गोलघर, महावीर मंदिर, महाबोधि वृक्ष, बुद्ध स्तूप और नालंदा खंडहर जैसे प्रमुख ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों की तस्वीरें लगाई गई हैं। बोगियों का बाहरी ही नहीं, बल्कि अंदरूनी लुक भी पूरी तरह से बदला गया है, जिससे यात्रियों को यात्रा के दौरान बिहार की संस्कृति का अनुभव होगा।
पटना मेट्रो का किराया फिलहाल 10 रुपए से 60 रुपए तक तय होने की संभावना है। किराए की दरें दूरी के हिसाब से अलग-अलग श्रेणियों में विभाजित की जाएंगी। कम दूरी पर यात्री अपेक्षाकृत अधिक किराया देंगे जबकि लंबी दूरी वाले यात्रियों को रियायत का लाभ मिलेगा। इसके लिए सरकार जल्द ही फेयर फिक्सेशन कमेटी का गठन करने वाली है।
उद्घाटन को लेकर भी चर्चा तेज है। पहले योजना थी कि 15 अगस्त 2025 को ही इसका लोकार्पण किया जाएगा, लेकिन काम पूरा न होने की वजह से इसे आगे बढ़ाना पड़ा। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को बिहार के दौरे पर पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करने आएंगे और उसी दिन पटना मेट्रो को भी हरी झंडी दिखा सकते हैं।
Bihar News