/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/19/patna-loot-murder-2025-07-19-14-22-23.jpg)
बिहार की राजधानी पटना एक बार फिर खौफ के साए में आ गया है, जब फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के आदर्श नगर मोहल्ले में बीती आधी रात एक बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई। प्रारंभिक जांच भले इसे एक सामान्य डकैती का परिणाम बता रही हो, लेकिन घटनास्थल से मिल रहे सुराग और वारदात की बारीक प्लानिंग एक गहरी साजिश की तरफ इशारा कर रही है।
शांति देवी, जिनकी उम्र लगभग 70 वर्ष थी, अपने घर में अकेली थीं। शुक्रवार रात करीब 2 बजे के आसपास कुछ अज्ञात हमलावर उनके घर में घुसे और लूट के विरोध में उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। दिलचस्प यह है कि घर में घुसने के लिए बदमाशों ने दरवाज़े के फाइबर को गैस कटर से काटा और उसे व्यवस्थित तरीके से दुबारा लगाया।
जब शनिवार सुबह परिजनों को घटना की जानकारी मिली, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पुलिस को सूचित किया गया, और शांति देवी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पटना पुलिस के एसपी सिटी भानु प्रताप सिंह और फुलवारी डीएसपी ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। एफएसएल टीम को भी बुलाया गया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि हत्यारे शांति देवी की दिनचर्या, घर के ढांचे और अलमारी के स्थान तक से भलीभांति परिचित थे।
इस बात की पुष्टि खुद एसपी सिटी ने की कि यह हत्या किसी करीबी द्वारा की गई प्रतीत होती है, जो घर के अंदरूनी हिस्सों से वाकिफ था। कमरे में अलमारी को भी छूने के बाद उसे बंद कर देना इस बात को दर्शाता है कि हमलावर हर क़दम सोच-समझकर उठा रहा था। फाइबर दरवाजे की सफाई से की गई कटिंग इस वारदात को पेशेवर अपराधियों के बजाय “परिचित साजिशकर्ताओं” की ओर इंगित करती है।