/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/15/patna-bank-manager-death-2025-07-15-11-57-53.jpg)
पटना: कंकड़बाग निवासी और आईसीआईसीआई लोमबार्ड के शाखा प्रबंधक अभिषेक वरुण का शव बेऊर इलाके में एक कुएं से मिलने से पूरे पटना में सनसनी फैल गई है। परिजनों ने स्पष्ट तौर पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है।
रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हुए थे अभिषेक
रविवार रात अभिषेक वरुण एक कार्यक्रम में भाग लेने गए थे, जहां से वे रात करीब 12 बजे परिजनों को फोन कर अपने दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना दी थी। इसके बाद उनका फोन बंद हो गया और वे लापता हो गए। परिवार ने कंकड़बाग पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पहले चप्पल, फिर कुएं से मिला शव
पुलिस जांच में पहले अभिषेक की चप्पल बरामद हुई, जिसके बाद बेऊर के एक कुएं से उनका शव निकाला गया। पुलिस ने इसे संदिग्ध मौत मानते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी पटना सदर-1 अभिनव ने बताया कि तकनीकी साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है।
परिवार का हत्या का दावा
अभिषेक के परिजनों ने स्पष्ट तौर पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अभिषेक किसी वित्तीय अनियमितता या व्यक्तिगत दुश्मनी का शिकार हो सकते हैं। परिवार ने बैंक प्रबंधन से भी सहयोग की अपील की है।