Advertisment

पटना के नए DM डॉ. त्यागराजन एसएम ने संभाला पद, CM नीतीश के 'बेस्ट आईएएस' में शुमार

पटना के नए जिलाधिकारी (DM) डॉ. त्यागराजन एसएम ने पदभार संभाला। PM मोदी द्वारा सम्मानित इस आईएएस अधिकारी ने गया, नालंदा और दरभंगा में किए शानदार कार्य। पढ़ें पूरी खबर।

author-image
YBN Bihar Desk
New DM of Patna

बिहार प्रशासन में बड़े फेरबदल के बाद आईएएस अधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम (Dr. Thyagarajan SM) ने मंगलवार को पटना के जिलाधिकारी (DM) के रूप में पदभार संभाल लिया। उन्होंने निवर्तमान DM डॉ. चंद्रशेखर सिंह (Dr. Chandra Shekhar Singh) से औपचारिक रूप से चार्ज लिया, जिन्हें हाल ही में पटना प्रमंडलीय आयुक्त (Commissioner) बनाया गया है।

पुष्प गुच्छ और शुभकामनाओं के साथ हुआ पदभार संक्रमण

पद संभालने के दौरान डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने नए DM को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया और कहा – "डॉ. त्यागराजन ने गया में शानदार कार्य किया है। उम्मीद है कि पटना को भी वे नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।"

कौन हैं डॉ. त्यागराजन एसएम?

  • जन्म एवं शिक्षा: तमिलनाडु के कोयंबटूर में 20 दिसंबर 1984 को जन्मे डॉ. त्यागराजन ने एमबीबीएस की डिग्री हासिल की।

  • सिविल सेवा में आने तक का सफर: 2010 में आईपीएस बने, लेकिन 2011 में आईएएस की परीक्षा पास कर बिहार कैडर मिला।

  • पहली पोस्टिंग: पटना सिटी में एसडीओ के रूप में सेवा शुरू की।

CM नीतीश के चहेते, PM मोदी द्वारा सम्मानित

डॉ. त्यागराजन को बिहार के सबसे काबिल आईएएस अधिकारियों में गिना जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2017 में उन्हें "उत्कृष्ट प्रशासनिक सेवा" के लिए सम्मानित किया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनकी कार्यशैली से प्रभावित हैं, जिसके चलते उन्हें नालंदा, दरभंगा और गया जैसे अहम जिलों की जिम्मेदारी दी गई।

प्रमुख उपलब्धियाँ:

Advertisment
  • नालंदा: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को तेजी से आगे बढ़ाया।
  • दरभंगा: "विलक्षण गवर्नेंस" के लिए FAME इंडिया द्वारा सम्मानित।
  • गया: तीर्थयात्रियों के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया।
Bihar news patna Patna News Bihar News Today Bihar News Hindi bihar news live hindi bihar news live today bihar news live aaj ka Bihar news 2025
Advertisment
Advertisment