Advertisment

Patna News : गंगा में बालू लदी नाव डूबी, दो युवक लापता, SDRF की टीम कर रही तलाश

पटना के दानापुर में बालू लदी नाव गंगा में डूबी, 7 में से 5 लोग सुरक्षित निकाले गए, 2 युवक लापता। SDRF की टीम खोजबीन में जुटी, हादसा फक्कड़ महतो घाट के पास हुआ।

author-image
YBN Bihar Desk
Boat Patna News Danapur
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पटना के दानापुर इलाके से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां गंगा नदी में एक बालू लदी नाव डूब गई। यह नाव दियारा से फक्कड़ महतो घाट की ओर जा रही थी और रविवार को यह हादसा घाट से कुछ ही दूरी पर हुआ। नाव पर कुल 7 लोग सवार थे, जिनमें से 5 को बचा लिया गया, लेकिन दो युवक अब भी लापता हैं।

कैसे हुआ हादसा?

स्थानीय लोगों और प्रशासन के अनुसार, यह नाव अचानक असंतुलित होकर पलट गई और गंगा की तेज धार में समा गई। घटना के समय आसपास मौजूद अन्य नावों के चालकों ने तत्परता दिखाते हुए 5 लोगों को पानी से बाहर निकाल लिया। मगर दो युवक – राजा साव (कासिमचक) और भोला राय (हरसामचक) नदी में डूब गए, जिनकी तलाश अब भी जारी है।

तुरंत पहुंचा प्रशासन, SDRF कर रही रेस्क्यू ऑपरेशन

घटना की सूचना मिलते ही दानापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और SDRF को अलर्ट किया गया। राहत कार्य में SDRF की टीम जुट गई है और गंगा में डूबे दोनों युवकों की तलाश अभियान चलाया जा रहा है। कासिमचक पंचायत के सरपंच डॉ. अनिल कुमार के अनुसार, यह नाव एक ठेकेदार की थी, जो बालू लादकर फक्कड़ महतो घाट पर गिराने जा रही थी। दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि इस क्षेत्र में बाढ़ नियंत्रण कार्य के लिए घाटों पर बालू डंप किया जा रहा था और उसी के तहत नाव का इस्तेमाल हो रहा था।

घरों में पसरा मातम, परिजनों की पुकार

घटना के बाद लापता युवकों के परिजन मौके पर पहुंच चुके हैं। दोनों युवक कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि से थे और दिहाड़ी मजदूरी कर जीवन यापन करते थे। परिवार वालों की आंखों में उम्मीद और डर दोनों साफ देखे जा सकते हैं।

Bihar Bihar news latest bihar news Bihar News Today Danapur court news
Advertisment
Advertisment