Advertisment

पटना में दिनदहाड़े गोलीबारी : पारस हॉस्पिटल में घुसकर युवक को गोलियां मारी

Patna Breaking News: पारस हॉस्पिटल में दिनदहाड़े गोलीबारी, बक्सर का आरोपित चंदन मिश्रा गंभीर रूप से घायल। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, CCTV फुटेज की जांच चल रही।

author-image
YBN Bihar Desk
Paras Hospital Patna firing
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पटना, वाईबीएन संवाददाता। पटना के शास्त्री नगर इलाके में आज सुबह एक सनसनीखेज घटना ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया। अज्ञात बदमाशों ने प्रतिष्ठित पारस हॉस्पिटल के परिसर में घुसकर एक युवक पर गोलियां बरसा दीं। यह घटना अस्पताल के सेकेंड फ्लोर पर स्थित वार्ड नंबर 209 में घटी, जहां मरीजों और स्टाफ की मौजूदगी के बावजूद हमलावरों ने बेखौफ होकर फायरिंग की।

घायल का है आपराधिक इतिहास

मिली जानकारी के अनुसार, गोली लगने से गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान बक्सर के सोनबरसा निवासी चंदन मिश्रा के रूप में हुई है। चंदन पर पहले से कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें 10 से अधिक हत्या के केस शामिल हैं। वह वर्तमान में पैरोल पर रिहा होकर इसी अस्पताल में इलाज करा रहा था।

Advertisment

वार्ड में घुसकर की फायरिंग

प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, चार अज्ञात हमलावर बाइक पर सवार होकर अस्पताल पहुंचे और सीधे दूसरी मंजिल पर मौजूद चंदन के वार्ड में घुस गए। उन्होंने बिना किसी चेतावनी के उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, जिसमें कई गोलियां चंदन के सीने और पेट में लगीं। गोलीबारी की आवाज सुनते ही अस्पताल में मौजूद मरीजों और कर्मचारियों में भगदड़ मच गई।

मामले की सूचना मिलते ही शास्त्री नगर थाना की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने खाली कारतूस बरामद किए हैं और CCTV फुटेज को स्कैन कर रही है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर सबूत जुटा रही है। चंदन को तुरंत ICU में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

Advertisment

बताया जा रहा है कि चंदन मिश्रा बिहार के अंडरवर्ल्ड से जुड़ा हुआ था और उसके कई गैंगवार में शामिल होने के आरोप हैं। संभावना जताई जा रही है कि यह हमला प्रतिस्पर्धी गैंग की ओर से किया गया हो सकता है। पुलिस अब उसके पुराने दुश्मनों और आपराधिक संपर्कों की जांच कर रही है। bihar newslive | Bihar News Hindi | Bihar news 2025 | Bihar news 

Bihar news Bihar News Hindi Bihar news 2025 bihar newslive
Advertisment
Advertisment