/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/15/patna-lathi-charge-2025-09-15-14-13-52.jpg)
बिहार की राजधानी पटना सोमवार को छात्र आक्रोश और पुलिस कार्रवाई के कारण जंग का मैदान बन गई। दरोगा और पुलिस भर्ती प्रक्रिया में देरी और अनियमितताओं के खिलाफ अभ्यर्थी पटना कॉलेज से हाथों में तिरंगा लेकर मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च कर रहे थे। लेकिन मार्च ने अचानक उग्र रूप ले लिया, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस दौरान भगदड़ और मारपीट में एक महिला अभ्यर्थी गंभीर रूप से घायल हो गई और उसका पैर टूट गया।
पटना कॉलेज से निकली इस रैली का नेतृत्व शिक्षक रौशन आनंद कर रहे थे। अभ्यर्थियों का आरोप है कि सरकार ने भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं दिखाई और बेरोजगार युवाओं को लगातार ठगा जा रहा है। भीड़ जेपी गोलंबर से होते हुए डाकबंगला चौराहे तक पहुंची। यहां अभ्यर्थियों ने बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की और सरकार विरोधी नारे लगाए।
स्थिति और तनावपूर्ण तब हुई जब कोतवाली थाना क्षेत्र में अभ्यर्थियों को रोका गया। पुलिस और छात्रों के बीच धक्का-मुक्की बढ़ी, और फिर हालात काबू से बाहर हो गए। पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज कर दिया। कई अभ्यर्थी चोटिल हुए, जबकि एक महिला अभ्यर्थी का पैर टूट गया। घटना के बाद गुस्साए छात्रों ने कहा कि जान से मार दीजिए, लेकिन हम हटेंगे नहीं।
लाठीचार्ज के बीच पुलिस ने रैली का नेतृत्व कर रहे रौशन आनंद को हिरासत में ले लिया और गाड़ी में बैठा दिया। यह देख अभ्यर्थियों ने पुलिस वाहन को घेर लिया और सड़क पर बैठ गए। भीड़ को काबू में करने के दबाव में पुलिस ने रौशन आनंद को छोड़ दिया। इसके बाद स्थिति कुछ हद तक सामान्य हुई, लेकिन तनाव पूरे दिन बना रहा।
Bihar news | Bihar news 2025 | Bihar News Hindi | Patna News | Patna News Today | Patna news update