Advertisment

RJD विधायक रीतलाल यादव पर शिकंजा कसा, पटना पुलिस ने की कुर्की की तैयारी

पटना पुलिस (Patna Police) ने RJD विधायक रीतलाल यादव (Ritlal Yadav) के करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी (Raid) की। अब संपत्ति कुर्की (Property Attachment) की तैयारी। जानें पूरा मामला।

author-image
YBN Bihar Desk
Tejashwi Yadav Ritlal Yadav (1)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राजद (RJD) विधायक रीतलाल यादव (Ritlal Yadav) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जेल में बंद इस नेता पर अब एक नया मामला दर्ज किया गया है, जिसमें पटना पुलिस (Patna Police) ने उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी (Raid) की। हालांकि, गिरफ्तारी नहीं हो पाई, लेकिन अब पुलिस उनकी संपत्ति कुर्क (Property Attachment) करने की तैयारी में जुट गई है।

रीतलाल यादव पर ठेकेदार से मारपीट और तोड़फोड़ का आरोप है। आरोप है कि विधायक रीतलाल यादव और उनके सहयोगियों ने एक निर्माणाधीन भवन को नुकसान पहुंचाया।शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उनके प्लॉट पर कानूनी अनुबंध (Valid Agreement) के बावजूद विधायक के लोगों ने हमला किया। सिटी एसपी भानू प्रताप सिंह (City SP Bhanu Pratap Singh) ने बताया कि कोथवां गांव (Kothwa Village) में रातभर छापेमारी हुई, लेकिन आरोपी फरार हैं।

पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गांव में दहशत

इस मामले में 12 थानों की पुलिस ने कोथवां गांव को घेरा, फुलवारीशरीफ और दानापुर (Danapur) के डीएसपी भी मौजूद रहे। सैकड़ों पुलिसकर्मियों की तैनाती से गांव में तनाव (Tension) का माहौल बना रहा। पुलिस ने चेतावनी दी कि अगर आरोपी सरेंडर (Surrender) नहीं करते हैं, तो संपत्ति जब्ती (Property Seizure) की जाएगी।

पहले से जेल में बंद हैं रीतलाल

Advertisment

आपको बता दें कि 50 लाख रंगदारी मांगने के आरोप में रीतलाल यादव, उनके भाई पिंकू यादव (Pinku Yadav) और साले चिक्कू (Chikku) पहले से ही जेल में हैं। 14 अप्रैल को रीतलाल ने कोर्ट में सरेंडर किया था, लेकिन अभी तक उन्हें जमानत (Bail) नहीं मिली है।

तेजस्वी यादव तेजस्वी यादव खबर तेजस्वी यादव बयान
Advertisment
Advertisment