Advertisment

पटना में राजद ने लगाए 'ऑपरेशन सिंदूर' के पोस्टर, मोदी सरकार और सेना के कदम का किया समर्थन

पटना में RJD ने मोदी सरकार और भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' का समर्थन करते हुए पोस्टर लगाए। तेजस्वी और तेज प्रताप यादव ने सेना के साहस की सराहना की।

author-image
YBN Bihar Desk
Operation Sindoor RJD Poster
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भारत द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर की गई ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने पूरे देश में राष्ट्रभक्ति की लहर दौड़ा दी है। इस साहसिक सैन्य अभियान की न केवल सत्ता पक्ष बल्कि विपक्षी पार्टियों से भी खुलकर सराहना हो रही है।

बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए पटना में भारतीय सेना और केंद्र सरकार के समर्थन में पोस्टर लगाए हैं। RJD कार्यालय के बाहर इन पोस्टरों में भारतीय सेना की वीरता, महिला प्रतीक ‘सिंदूर’ और आतंक पर भारत की कठोर नीति को दर्शाया गया है।

पोस्टर का संदेश: 'एक चुटकी सिंदूर' बना पाकिस्तान के लिए चेतावनी

RJD नेत्री संजू कोहली द्वारा लगाए गए इन पोस्टरों में लिखा है:

"एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो पाकी… 9 आतंकी अड्डों को उड़ा सकती है।"
"POK छीन सकती है एक चुटकी सिंदूर।"

तेजस्वी यादव का बयान: “सेना और देश के साथ खड़ी है RJD”

राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी इस कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए कहा:

“भारत और उसकी सेना ने कभी भी आतंकवाद को सहन नहीं किया है। हमारी पार्टी भारत की संप्रभुता और सेना के साहस को सलाम करती है।”

Advertisment

उन्होंने कहा कि 1.40 करोड़ बिहारी इस लड़ाई में सेना और सरकार के साथ खड़े हैं।

तेज प्रताप यादव का पायलट अवतार

पूर्व मंत्री और विधायक तेज प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'X' पर अपनी पायलट ट्रेनिंग की तस्वीर साझा करते हुए लिखा:

“अगर देश के लिए मेरी ट्रेनिंग काम आ सकती है, तो मैं हमेशा तैयार हूं। देश के लिए मेरी जान भी जाए तो यह सौभाग्य होगा।”

Advertisment
Tejashwi Yadav Bihar news tejashwi yadav latest news rjd latest bihar news tejashwi Bihar News Today Tejashwi On Pahalgam Bihar Leader Tejashwi Tejashwi Big Statement Bihar News Hindi
Advertisment
Advertisment