/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/28/birth-certificate-patna-2025-07-28-10-02-22.jpg)
पटना , वाईबीएन डेस्क ।बिहार की राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने प्रशासनिक व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। RTPS कार्यालय ने 24 जुलाई को एक कुत्ते की तस्वीर लगाकर उसका निवास प्रमाण पत्र जारी कर दिया। इस प्रमाण पत्र में नाम डॉग बाबू, पिता का नाम कुत्ता बाबू और माता का नाम कुतिया देवी लिखा गया था, जिसके बाद यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
जारी किए गए इस विवादित प्रमाण पत्र में पता काउलीचक वार्ड 15, मसौढ़ी दर्ज था और इसमें राजस्व पदाधिकारी मुरारी चौहान का डिजिटल हस्ताक्षर भी था। जब यह मामला सामने आया तो प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस प्रमाण पत्र को रद्द कर दिया। हालांकि, सर्वर पर इसकी कैंसिल कॉपी अभी भी मौजूद है, जिससे यह साबित होता है कि ऐसा दस्तावेज वास्तव में जारी किया गया था।
डीएम त्यागराजन ने सख्त कार्रवाई का दिया निर्देश
पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने इस मामले को "बेहद गंभीर" बताते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और उन्हें निलंबित भी किया जाएगा। डीएम ने स्पष्ट किया कि ऐसी लापरवाही भविष्य में न हो, इसके लिए सख्त कार्रवाई की जा रही है।
साइबर अपराध का मामला दर्ज होगा
प्रशासन ने इस घटना को सरकारी दस्तावेजों से छेड़छाड़ और साइबर धोखाधड़ी का मामला मानते हुए सोमवार को आधिकारिक तौर पर एफआईआर दर्ज करने की बात कही है। मसौढ़ी के अंचलाधिकारी प्रभात रंजन ने बताया कि संबंधित कार्यालय के कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है और दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।