/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/19/ashok-chaudhary-awas-firing-2025-06-19-12-46-58.jpg)
गुरुवार की सुबह पटना का सबसे प्रतिष्ठित वीवीआईपी ज़ोन—जहां कई मंत्रियों और अधिकारियों के सरकारी आवास स्थित हैं—में बाइक सवार अपराधियों ने खुली चुनौती दी। भवन निर्माण विभाग के मंत्री अशोक चौधरी के घर के पास गोलियों की ताबड़तोड़ बरसात से इलाके में हड़कंप मच गया।
यह वारदात एयरपोर्ट थाना इलाका—पोलो रोड के नजदीक—में हुई। पुलिस का दावा है कि बाइक सवार अपराधियों ने पैदल जा रहे राहुल कुमार, जो एक ड्राइवर हैं, पर गोली चलाई। युवक बच गया और जांच में खोखा भी बरामद हुआ।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार यह वारदात लूटपाट की कोशिश का हिस्सा थी, जिसमें गोलीबारी हो गई। पुलिस वहां छानबीन कर रही है और आसपास की CCTV फुटेज चेक कर रही है।
वीवीआईपी इलाके में हुआ खुला हमला
यह इलाका मंत्री अशोक चौधरी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों के घरों से घिरा हुआ है। सुबह की फायरिंग ने स्थानीय लोगों और पोलिस महकमे में चिंता की लहर दौड़ा दी। पुलिस की फोर्स के साथ-साथ नए SSP कार्तिकेय शर्मा की ज्वाइनिंग से पहले यह पहला बड़ा सुरक्षा परीक्षण बन गया।