Advertisment

पटना में STET अभ्यर्थियों पर पुलिस की बर्बरता: लाठीचार्ज और वाटर कैनन से हुआ प्रदर्शन तितर-बितर

पटना में STET अभ्यर्थियों के प्रदर्शन पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, वाटर कैनन से हुआ प्रदर्शन तितर-बितर। जानें पूरा मामला।

author-image
YBN Bihar Desk
Lathi Charge Patna TRE
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पटना , वाईबीएन डेस्क ।  बिहार की राजधानी पटना में आज STET (State Teacher Eligibility Test) परीक्षा को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया। हजारों नाराज अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की कोशिश की, जिस पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए लाठीचार्ज किया और वाटर कैनन तक का इस्तेमाल किया। इस घटना में कई प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं और पूरा इलाका तनावपूर्ण माहौल में डूब गया है।

STET परीक्षा में अनियमितताओं और देरी से जारी रिजल्ट को लेकर नाराज अभ्यर्थी पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे। आज सुबह से ही ये प्रदर्शनकारी जेपी गोलंबर इलाके में जमा हो गए और डाकबंगला चौराहे से होते हुए मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच करने लगे। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए भारी बैरिकेडिंग की, लेकिन जब कुछ उत्तेजित अभ्यर्थियों ने बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने बल प्रयोग कर दिया।

लाठीचार्ज और वाटर कैनन से हुआ प्रदर्शन तितर-बितर

पुलिस की कार्रवाई में कई अभ्यर्थी घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि पुलिस ने बिना किसी चेतावनी के लाठीचार्ज शुरू कर दिया। इसके बाद भी जब प्रदर्शनकारी नहीं हटे तो पुलिस ने वाटर कैनन तैनात कर दिया। डाकबंगला चौराहे पर अभी भी सैकड़ों अभ्यर्थी जमे हुए हैं और वे पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है और पुलिस ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की है।

अभ्यर्थियों की मांगें 

प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों की मुख्य मांगें हैं:

  • STET परीक्षा में हुई अनियमितताओं की जांच कराई जाए

  • देरी से जारी हुए रिजल्ट को तुरंत सही किया जाए

  • भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाई जाए

  • घायल अभ्यर्थियों का इलाज सरकारी खर्चे पर कराया जाए

Bihar News 2025

Bihar news 2025 Bihar news
Advertisment
Advertisment