/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/24/murari-prasad-gautam-2025-06-24-12-07-37.jpg)
बिहार की राजधानी पटना का वीआईपी क्षेत्र, जिसे राज्य का सबसे सुरक्षित इलाका माना जाता है, एक बार फिर कानून-व्यवस्था के लिए शर्मसार करने वाली घटना का गवाह बना है। इस बार चोरों ने पूर्व मंत्री और चेनारी से वर्तमान विधायक मुरारी प्रसाद गौतम के सरकारी आवास को निशाना बनाया। हैरान करने वाली बात यह है कि चोरों ने न केवल घर की कीमती सामग्री, बल्कि पंखे, कूलर, गद्दे, कंबल, तकिए और यहाँ तक कि नल व टोंटी तक उखाड़कर ले गए।
घटना सचिवालय थाना क्षेत्र के 12, सर्कुलर रोड स्थित सरकारी बंगले में हुई। पूर्व मंत्री के निजी सहायक सुजीत कुमार झा ने 22 जून को थाने में शिकायत दर्ज कराई। जब सुजीत सुबह बंगले पर पहुँचे, तो पूरा आवास लुटा हुआ और अस्त-व्यस्त मिला। चोरों ने इतनी बारीकी से सामान लूटा कि नल और टोंटी तक गायब थे, जिससे साफ जाहिर है कि यह कोई आम चोरी नहीं, बल्कि संगठित गिरोह का काम है।
पटना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन यह घटना वीआईपी जोन में सुरक्षा व्यवस्था की पोल एक बार फिर खोल गई है। यह पहली बार नहीं है जब पटना के हाई प्रोफाइल इलाके में ऐसी घटना हुई है। इससे पहले फरवरी 2025 में बिहार के मंत्री नीरज कुमार बबलू के सरकारी आवास से सोने की चेन और नकदी चोरी हुई थी। जबकि सितंबर 2023 में आरजेडी विधायक ललन यादव के आवास पर दो बार चोरी की घटना हुई थी।