Advertisment

पवन सिंह की हुंकार: मर जाऊंगा पर मराठी नहीं बोलूंगा, MNS की राजनीति पर करारा प्रहार

भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने मराठी भाषा को लेकर राज ठाकरे की मनसे को करारा जवाब देते हुए कहा कि जान चली जाए पर मराठी नहीं बोलेंगे। मुंबई में हिंदी भाषियों के अधिकारों की खुली वकालत।

author-image
YBN Bihar Desk
Pawan Singh Raj Thackrey Marathi Language
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई की राजनीति में एक बार फिर भाषा का सवाल उठ खड़ा हुआ है, लेकिन इस बार इसका जवाब आया है बिहार से, भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की आवाज़ में। पवन सिंह ने हाल ही में एक साक्षात्कार में राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) द्वारा गैर-मराठी भाषियों पर हो रहे दबाव और हिंसा को 'अत्याचार' करार दिया। उन्होंने दो टूक कहा कि शहीद हो जाऊंगा लेकिन मराठी नहीं बोलूंगा।

Advertisment

पवन सिंह का कहना है कि देश में हर नागरिक को हिंदी बोलने का अधिकार है और यह अधिकार किसी क्षेत्रीय विचारधारा या राजनीतिक संगठन की 'मराठी मजबूरी' से कम नहीं आंका जा सकता।

राज ठाकरे की MNS लंबे समय से महाराष्ट्र में मराठी भाषा को अनिवार्य बनाए जाने की मांग के नाम पर हिंदी भाषियों को निशाना बनाती रही है। लेकिन पवन सिंह ने इस दबाव को नकारते हुए साफ किया कि वे न तो मराठी बोलने को मजबूर होंगे और न ही किसी क्षेत्रीय अहंकार के सामने झुकेंगे। उन्होंने कहा कि वे मुंबई में काम करते हैं और आगे भी करेंगे, लेकिन हिंदी बोलकर।

पवन सिंह की यह प्रतिक्रिया सिर्फ एक कलाकार की निजी राय नहीं, बल्कि एक ऐसी आवाज़ है जो देश के कोने-कोने से आ रही है, विशेषकर उन लोगों की, जो अपने जीविकोपार्जन के लिए बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड जैसे राज्यों से मुंबई आते हैं और यहां भाषाई भेदभाव का सामना करते हैं। उनके बयान से यह साफ होता है कि मुंबई केवल मराठी की नहीं, पूरे भारत की है।

Advertisment

उन्होंने यह भी कहा कि भाषा सीखना अगर स्वाभाविक हो तो ठीक है, लेकिन किसी पर दबाव डालना कि वह मराठी बोले, यह तानाशाही है। पवन सिंह ने यह भी कहा कि मरने से डर नहीं लगता… अगर कोई मारेगा, तो मैं शहीद कहलाऊंगा। 

Bihar news marathi language marathi vs hindi pawan singh hit song pawan singh bhojpuri song pawan singh pawan singh bhojpuri song Bihar News Hindi Bihar news 2025 Marathi identity Hindi vs Marathi Marathi pride
Advertisment
Advertisment