/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/07/lFgO5gkPckxjw5P5CpUQ.jpg)
बिहार की राजनीति में एक बड़ा मोड़ आया है। पीएम मोदी का 20 जून को सीवान जिले में प्रस्तावित दौरा है। जबकि गृह मंत्री अमित शाह की 15 जून को फारबिसगंज में रैली अचानक स्थगित कर दी गई है। बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गृह मंत्री के कार्यक्रम की नई तिथि जल्द घोषित की जाएगी।
पीएम मोदी के सीवान दौरे का कार्यक्रम
20 जून को सीवान के पचरुखी प्रखंड में जनसभा को संबोधित करना है। साथ ही 7170 करोड़ रुपये की जलापूर्ति और सीवरेज ट्रीटमेंट परियोजनाओं का शिलान्यास करना है। इसके अलावा PMAY-U के तहत 1 लाख लाभार्थियों के खाते में 1011 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे।
अमित शाह की फारबिसगंज रैली क्यों रद्द हुई?
15 जून को अररिया के फारबिसगंज में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की रणनीति पर बैठक होनी थी। कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा करनी थी। स्थानीय नेताओं के साथ सीट बंटवारे पर विचार-विमर्श होना था।
बिहार में पीएम मोदी के धड़ाधड़ दौरे
अप्रैल 2024: मधुबनी दौरा (पहलगाम हमले के बाद)
मई 2024: पटना एयरपोर्ट और बिहटा एयरपोर्ट का उद्घाटन
जून 2024: सीवान दौरा