/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/26/pm-modi-bihar-speech-2025-09-26-13-12-06.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार की 75 लाख महिलाओं को बड़ी सौगात दी। ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ के शुभारंभ पर वर्चुअल संबोधन करते हुए उन्होंने कहा कि नवरात्रि के पावन अवसर पर यह योजना बिहार की नारी शक्ति को आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभाएगी। इस योजना के तहत महिलाओं को पहली किस्त के रूप में सीधे बैंक खातों में 10-10 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि अगर जनधन योजना के तहत सभी महिलाओं के बैंक खाते न खुले होते, तो आज यह सीधा लाभ संभव नहीं था। उन्होंने याद दिलाया कि पहले की सरकारों के दौर में दिल्ली से भेजा गया एक रुपया जनता तक पहुंचते-पहुंचते 15 पैसे रह जाता था, जबकि आज हर लाभार्थी को पूरी राशि सीधे बैंक खाते में पहुंच रही है।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने आरजेडी पर सीधा हमला किया। उन्होंने कहा कि लालटेन के शासन में अराजकता और भ्रष्टाचार की सबसे बड़ी कीमत बिहार की महिलाओं ने चुकाई। सड़कें टूटी रहती थीं, पुल-पुलिया गायब थे और बाढ़ के दिनों में गर्भवती महिलाएं अस्पताल तक नहीं पहुंच पाती थीं। पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने इन हालात को बदलने के लिए दिन-रात काम किया और आज बिहार बदलते हुए नजर आ रहा है।
प्रधानमंत्री ने महिलाओं को केंद्र में रखकर बनाई गई अन्य योजनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने उज्ज्वला योजना, मुद्रा योजना, बीमा सखी, बैंक दीदी और ड्रोन दीदी अभियान का उदाहरण देते हुए कहा कि इन पहलों ने महिलाओं को रोजगार और आत्मनिर्भरता का रास्ता दिखाया है। मोदी ने कहा कि अब तक 2 करोड़ महिलाएं "लखपति दीदी" बन चुकी हैं और सरकार का लक्ष्य 3 करोड़ का है।
उन्होंने कहा कि जब कोई सरकार महिलाओं को ध्यान में रखकर नीतियां बनाती है, तो उसका असर पूरे समाज पर होता है। उज्ज्वला योजना इसका बड़ा उदाहरण है, जिसने महिलाओं के जीवन की गुणवत्ता ही नहीं सुधारी, बल्कि उनके परिवार और पूरे समाज को लाभ पहुंचाया।
pm modi bihar | PM Modi Bihar Jivika | pm modi bihar live | PM Modi Bihar speech