/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/04/lalan-singh-2025-08-04-13-09-36.jpg)
बिहार की राजनीति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगामी गया दौरा चर्चा का प्रमुख विषय बन गया है। केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह ने इस दौरे को ऐतिहासिक बताते हुए कहा है कि जब भी पीएम मोदी बिहार आते हैं, वे राज्य को विकास की बड़ी सौगात देकर जाते हैं। उन्होंने दावा किया कि इस बार भी पीएम मोदी हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे, जिससे बिहार के बुनियादी ढांचे और अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिलेगी।
बिहार की एनडीए सरकार विकास कार्यों को आगे बढ़ा रही : ललन सिंह
ललन सिंह ने कहा कि बिहार की एनडीए सरकार लगातार विकास कार्यों को आगे बढ़ा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के हर क्षेत्र को जोड़ने और जनता को बेहतर सुविधाएं देने के लिए जो योजनाएं शुरू की हैं, उन्हें केंद्र सरकार का मजबूत सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जी दिल खोलकर बिहार की मदद कर रहे हैं और यही कारण है कि आज बिहार सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है।
गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी थी कि गया में वे करीब 13 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन, बक्सर थर्मल पावर प्लांट और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट जैसी परियोजनाएं शामिल हैं। ये प्रोजेक्ट्स बिहार की कनेक्टिविटी और ऊर्जा आपूर्ति को मजबूत करेंगे, साथ ही शहरी विकास की तस्वीर भी बदलेंगे।