Advertisment

PM Modi Bihar Visit LIVE: गयाजी से अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी, 16 हजार से अधिक परिवारों को घर की सौगात

PM Narendra Modi Bihar Visit LIVE: गयाजी से पीएम मोदी ने अमृत भारत एक्सप्रेस और बौद्ध सर्किट ट्रेन को रवाना किया। 13 हजार करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और 16 हजार से अधिक आवास योजना लाभार्थियों को गृह प्रवेश की सौगात दी।

author-image
YBN Bihar Desk
PM Modi Bihar Visit
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार की सियासत और विकास योजनाओं का केंद्र आज गयाजी बना, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ही मंच से जनता को बड़े तोहफे दिए। बोधगया के एएमयू परिसर में आयोजित सभा से पीएम मोदी ने 13 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में रेल, सड़क, ऊर्जा, स्वास्थ्य, आवास और पेयजल से जुड़े काम शामिल हैं, जिनसे आने वाले वर्षों में राज्य की तस्वीर बदलने का दावा किया जा रहा है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ट्रेनों को पीएम ने दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली-कोडरमा बौद्ध सर्किट ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अहम इस ट्रेन को बिहार के पर्यटन और रोजगार की संभावनाओं से जोड़कर देखा जा रहा है। मोदी ने कहा कि यह सिर्फ यात्रा की सुविधा नहीं है, बल्कि गयाजी और बोधगया को विश्व पटल पर नए आयाम देगा।

16 हजार लाभार्थियों को पीएम ने कराया गृह प्रवेश 

इस दौरान प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लगभग 16 हजार लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराया। मंच से उन्होंने कुछ लोगों को प्रतीकात्मक रूप से घरों की चाबियां भी सौंपी। मोदी ने भावुक लहजे में कहा कि गरीब को पक्का घर देना उनके जीवन का सबसे बड़ा संकल्प है और जब तक हर जरूरतमंद को छत नहीं मिल जाती, तब तक वे चैन से नहीं बैठेंगे। उन्होंने बताया कि बीते 11 साल में देशभर में 4 करोड़ से ज्यादा गरीबों को घर दिए जा चुके हैं, जिनमें गयाजी जिले में ही दो लाख से अधिक आवास शामिल हैं।

प्रधानमंत्री ने बिहार सरकार की ओर से गया का नाम गयाजी किए जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया और कहा कि डबल इंजन की सरकार विकास को नई रफ्तार दे रही है। उन्होंने मंच से कहा कि हजारों करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ बिहार को उद्योग और रोजगार के नए अवसर देगा। पीएम मोदी ने दावा किया कि गयाजी का यह कार्यक्रम सिर्फ उद्घाटन का मंच नहीं बल्कि बिहार के उज्ज्वल भविष्य की बुनियाद है।

Advertisment

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी इस मौके पर मौजूद रहे। नीतीश ने अपने संबोधन में केंद्र से मिले सहयोग की सराहना की और राज्य में मुफ्त बिजली, पेंशन बढ़ोतरी और आधारभूत ढांचे के विस्तार को लेकर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।

PM Modi Bihar Visit pm modi bihar visit live pm modi bihar pm modi bihar rally pm modi bihar live PM Modi Bihar speech
Advertisment
Advertisment