/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/22/pm-modi-bihar-visit-live-2025-08-22-12-43-48.jpg)
PM Modi Bihar Visit LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गयाजी दौरा सिर्फ योजनाओं और उद्घाटनों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह एक तीखा राजनीतिक संदेश देने का मंच भी बन गया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में अतीत के "लालटेन राज" की याद दिलाई और कहा कि उस दौर में गयाजी जैसे शहर अंधेरे और भय के साए में जीने को मजबूर थे। उन्होंने आरोप लगाया कि माओवादी हिंसा और बिजली की बदहाली ने हजारों गांवों को पलायन के लिए विवश कर दिया था।
गयाजी में PM Modi ने किया ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र
प्रधानमंत्री मोदी ने सुरक्षा नीति पर बोलते हुए "ऑपरेशन सिंदूर" का जिक्र किया और कहा कि भारत की रक्षा रणनीति अब पहले जैसी नहीं रही। उन्होंने साफ कहा कि भारत की सीमाओं पर आतंक फैलाने की कोशिश करने वाले चाहे पाताल में क्यों न छिप जाएं, भारत की मिसाइलें उन्हें दफन कर देंगी। मोदी ने याद दिलाया कि जब कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष नागरिकों को धर्म पूछकर मारा गया था, तब उन्होंने बिहार की धरती से आतंकियों को मिटाने का संकल्प लिया था और आज दुनिया देख रही है कि वह वादा पूरा हुआ है।
आवास योजना का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि गरीबों को पक्का घर देना उनके जीवन का सबसे बड़ा संकल्प है। उन्होंने बताया कि बीते 11 साल में देशभर में 4 करोड़ से ज्यादा घर बनाए गए हैं, जिनमें अकेले बिहार में 38 लाख से अधिक घर शामिल हैं। मोदी ने वादा किया कि जब तक हर जरूरतमंद को छत नहीं मिलती, तब तक वह चैन से नहीं बैठेंगे।
अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और आरजेडी पर भी सीधा हमला बोला। उन्होंने याद दिलाया कि कांग्रेस के एक मुख्यमंत्री ने कभी कहा था कि बिहार के लोगों को उनके राज्य में प्रवेश नहीं करने देंगे। मोदी ने कहा कि यह बयान कांग्रेस की बिहार के प्रति नफरत को दिखाता है, लेकिन उस समय आरजेडी गहरी नींद में सोई हुई थी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आज एनडीए पूरी ताकत से काम कर रहा है ताकि बिहार का युवा अपने राज्य में ही रोजगार पा सके, सम्मान के साथ जी सके और अपने माता-पिता के साथ रह सके।