/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/20/tejashwi-yadav-pm-modi-2025-06-20-09-25-59.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के सिवान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। यह इस साल उनका पांचवां बिहार दौरा है और पिछले 20 दिनों में दूसरी यात्रा। लेकिन PM के आगमन से पहले ही राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। RJD नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए 12 तीखे सवालों की फायरिंग की है।
तेजस्वी के 12 सवाल: क्या PM मोदी देंगे जवाब?
क्या प्रधानमंत्री अपने पुराने वादों और भाषणों की हकीकत पर बात करेंगे?
क्या फिर से वही शिलान्यास और उद्घाटन दोहराए जाएंगे जो 2015 से अब तक अनगिनत बार हो चुके हैं?
20 सालों के शासन के बाद भी बिहार गरीबी और बेरोजगारी में सबसे नीचे क्यों है?
क्या पीएम यह बताएंगे कि लालू यादव के दौर में सारण और मढ़ौरा में किए गए विकास कार्य आज भी क्यों प्रासंगिक हैं?
एनडीए राज में हुई 65,000 हत्याएं और 25,000 बलात्कार पर क्या पीएम माफी मांगेंगे?
नीतीश कुमार की बिगड़ती मानसिक हालत पर क्या कोई टिप्पणी करेंगे जैसे ओडिशा के सीएम पर की थी?
क्या 'नेशनल दामाद आयोग' के जमाईयों को मंच से सम्मानित करेंगे?
राज्य की कानून व्यवस्था, सीएम आवास के बाहर फायरिंग जैसे मामलों पर क्या कहेंगे?
एनडीए के शासनकाल में हुए 2 लाख करोड़ से ज्यादा के घोटालों को गिनाएंगे या भूल जाएंगे?
महंगाई, पलायन, पेपर लीक, रिश्वत, डोमिसाइल नीति जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी या नहीं?
सरकारी कर्मचारियों को भीड़ लाने के लिए मजबूर क्यों किया जा रहा है?
ऑपरेशन सिंदूर को रोकने की मजबूरी क्या थी? ट्रंप जैसे विदेशी नेताओं की दखल पर सरकार चुप क्यों थी?