Advertisment

PM Modi Bihar Visit: गया में 13 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

पीएम नरेंद्र मोदी गया में 13 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसमें बक्सर थर्मल पावर प्लांट, बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन और सीवरेज नेटवर्क शामिल हैं।

author-image
YBN Bihar Desk
pm narendra modi

पीएम मोदी का अमेरिका-पाकिस्तान को कड़ा संदेश Photograph: (google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बिहार के गया दौरे को लेकर बड़ा ऐलान किया है। 22 अगस्त को बिहार के गया में PM Modi आ रहे हैं। पीएम ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वे गया में करीब 13,000 करोड़ रुपये की लागत से जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में सड़क, बिजली और शहरी ढांचे से संबंधित अहम काम शामिल हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि गया में जिन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा, उनमें बख्तियारपुर से मोकामा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग-31 (NH-31) का फोरलेन निर्माण, बक्सर थर्मल पावर प्लांट और कई सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट्स एवं सीवरेज नेटवर्क की परियोजनाएं शामिल हैं। यह परियोजनाएं न केवल बिहार की कनेक्टिविटी और औद्योगिक जरूरतों को पूरा करेंगी बल्कि रोजगार के नए अवसर भी खोलेंगी।

बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन बनने से उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच सड़क यातायात सुगम होगा। इससे व्यापारिक गतिविधियों को गति मिलेगी और ग्रामीण इलाकों को भी बेहतर सड़क सुविधा का लाभ मिलेगा। वहीं बक्सर थर्मल पावर प्लांट से राज्य में बिजली आपूर्ति की स्थिति मजबूत होगी। बिजली संकट से जूझ रहे कई जिलों को इससे राहत मिलने की उम्मीद है। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट्स और नेटवर्क की परियोजनाएं शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई और प्रदूषण नियंत्रण के लिहाज से बेहद अहम साबित होंगी।

narendra modi Bihar news
Advertisment
Advertisment