/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/25/DEDD8iDRgqVcqhMKL9lX.jpg)
दिल्ली में एक अप्रत्याशित घटनाक्रम ने बिहार की राजनीति को फिर से सुर्खियों में ला दिया है। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ एनडीए (NDA) शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) अचानक बैठक बीच में छोड़कर चले गए, जिससे राजनीतिक गलियारों में तूफान मच गया है।
क्या हुआ था पूरा घटनाक्रम?
प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीए गठबंधन के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ राज्यों के विकास कार्यों पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई थी। बिहार से सीएम नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बैठक में शामिल हुए। लेकिन बैठक के बीच में ही नीतीश कुमार बिना किसी स्पष्ट कारण के वहाँ से चले गए और अपने सरकारी आवास (6 कामराज लेन) लौट गए। हालाँकि, बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री (भाजपा से) बैठक में बने रहे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)