/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/24/LpwFTz8kcqKQHr5rPxgF.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) शुक्रवार को बिहार दौरे पर आएंगे। इस दौरान पीएम मोदी मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) में भव्य जनसभा को संबोधित करेंगे और राज्य के विकास के लिए 7217 करोड़ रुपये की कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। यह उनका डेढ़ महीने में तीसरा बिहार दौरा है।
अमृत भारत ट्रेनों का शुभारंभ करेंगे PM Modi
PM Modi ने मोतिहारी से वर्चुअल तरीके से चार नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें पटना (राजेंद्र नगर) से नई दिल्ली, मोतिहारी से दिल्ली (आनंद विहार), दरभंगा से लखनऊ (गोमती नगर) और मालदा से भागलपुर होकर लखनऊ जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं। यह परियोजना उत्तर बिहार के रेलवे कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी।
सड़क और रेल परियोजनाओं का लोकार्पण
इस दौरान प्रधानमंत्री 820 करोड़ रुपये की लागत वाली NH-319 के परारिया-मोहनियां 4-लेन खंड का उद्घाटन भी करेंगे। साथ ही, आरा बायपास की आधारशिला रखी जाएगी, जो NH-319 और NH-922 को जोड़ेगा। इसके अलावा, 4080 करोड़ रुपये की दरभंगा-नरकटियागंज रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना का शिलान्यास किया जाएगा।
PM Modi दरभंगा में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क (STPI) और पटना में अत्याधुनिक इनक्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन भी करेंगे। साथ ही, दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत 61,500 स्वयं सहायता समूहों को 400 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे। PMAY-Gramin के 40,000 लाभार्थियों को 160 करोड़ रुपये और 12,000 लोगों को घरों की चाबियां सौंपी जाएंगी।
बीते 1.5 महीने में यह पीएम मोदी का तीसरा बिहार दौरा है, जिसमें उन्होंने सीवान (20 जून) और बिक्रमगंज (30 मई) में रैलियां की थीं। मोतिहारी की सभा में उत्तर बिहार के कई जिलों से लोगों ने भाग लिया, जहां 10,000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।