/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/motihari-pm-modi-rally-2025-07-18-18-26-30.jpg)
मोतिहारी के गांधी मैदान में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के दौरान अचानक हुए विरोध प्रदर्शन ने सुरक्षा व्यवस्था को हिलाकर रख दिया। जहां एक ओर पीएम मोदी ने 7000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया, वहीं कुछ प्रदर्शनकारियों ने कुर्सियां तोड़कर और काले झंडे दिखाकर अपना गुस्सा जाहिर किया।
पीएम मोदी की सभा से 3 की गिरफ्तारी
कार्यक्रम के दौरान तीन लोगों ने अचानक डी-जोन (VIP सुरक्षा क्षेत्र) में घुसने की कोशिश की, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने उन्हें हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में सुगौली के जितेंद्र तिवारी, घोड़ासहन के विक्रांत गौतम और रामनगर प्रखंड के रविकांत शामिल हैं। इन तीनों से पूछताछ जारी है।
जैसे ही पीएम मोदी ने अपना भाषण शुरू किया, कुछ लोगों ने "मोदी-मोदी" के नारों का विरोध करते हुए बैरिकेडिंग पर चढ़कर काले झंडे लहराने शुरू कर दिए। इसके बाद स्थिति बिगड़ी और प्रदर्शनकारियों ने कुर्सियां तोड़कर भीड़ की ओर फेंकनी शुरू कर दीं, जिससे कई लोगों को चोटें आईं।
इस घटनाक्रम के बावजूद, पीएम मोदी ने अपना भाषण जारी रखा और बिहार के लिए 7000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं का शुभारंभ किया। इनमें सड़क, रेलवे और स्वास्थ्य से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और ये परियोजनाएं राज्य के लोगों के जीवन को बेहतर बनाएंगी।