/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/24/pm-modi-2025-06-24-11-43-05.jpg)
मोतिहारी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 18 जुलाई को गांधी मैदान में आयोजित होने वाले जनसभा कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की तैयारियां पूरी कर ली हैं। मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने एक विस्तृत ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि पूरे शहर में विशेष यातायात प्रबंधन लागू किया जाएगा।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पीएम के कार्यक्रम के दौरान सुबह से शाम तक विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू रहेगी। मुख्य रूप से दो पार्किंग स्थलों - हवाई अड्डा मैदान और चीनी मिल पर वाहनों की व्यवस्था की गई है।
1. हवाई अड्डा मैदान पार्किंग स्थल:
मुजफ्फरपुर, सिवान, छपरा और गोपालगंज से आने वाले वाहनों को एनएच-27 के माध्यम से पिपराकोठी, बरियारपुर बाईपास चौक और संत फ्रांसिस स्कूल होते हुए हवाई अड्डा मैदान पार्किंग स्थल पर भेजा जाएगा।
गोपालगंज से आने वाले वाहन डुमरियाघाट, केसरिया, कल्याणपुर, पिपराकोठी और कोटवा होते हुए इसी पार्किंग स्थल पर पहुंचेंगे।
2. चीनी मिल पार्किंग स्थल:
रक्सौल, बेतिया और बगहा से आने वाले वाहनों को सुगौली, छपवा (शंकर ढाबा), देवराबाबा चौक, छतौनी चौक और बरियारपुर बाईपास होते हुए चीनी मिल पार्किंग स्थल पर भेजा जाएगा।
अत्यधिक भीड़ की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के तौर पर छतौनी दुर्गा चौक से पावर हाउस होते हुए चीनी मिल पहुंचने का रास्ता खोला जाएगा।
वैकल्पिक पार्किंग स्थल
यदि चीनी मिल पार्किंग स्थल भर जाता है, तो रक्सौल-बेतिया-बगहा से आने वाले वाहनों को एमएस कॉलेज पार्किंग स्थल पर भेजा जाएगा। इसके लिए चैलाहा मोड़ (शंकर ढाबा) और सिघिंया गुमटी होते हुए वाहनों को रूट किया जाएगा।
सुरक्षा के सख्त इंतजाम
जिला प्रशासन ने पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीमें लगातार मॉनिटरिंग कर रही हैं। एसपी ने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और बताए गए मार्गों का ही उपयोग करें ताकि भीड़ प्रबंधन में सुविधा रहे।