Advertisment

पीएम मोदी मोतिहारी से लॉन्च करेंगे 4 अमृत भारत ट्रेन, जानें पूरा रूट और टाइमिंग

पीएम नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को मोतिहारी से 4 अमृत भारत ट्रेनों का शुभारंभ करेंगे। राजेंद्र नगर-दिल्ली, भागलपुर-लखनऊ, दरभंगा-लखनऊ और मोतिहारी-आनंद विहार ट्रेनों के संपूर्ण मार्ग, समय की जाँच करें।

author-image
YBN Bihar Desk
PM Modi Bihar Visit  (1)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं। इस बार पीएम मोदी का दौरा बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में है। मोतिहारी में पीएम मोदी एक सभा को संबोधित करेंगे। उस सभा के लिए तैयारियां आखिरी चरण में हैं। 18 जुलाई को होने वाली इस सभा में राजनीति के साथ विकास कार्यों की भरमार रहेगी। 

Advertisment

पूर्वी चंपारण के ऐतिहासिक शहर मोतिहारी देश की रेलवे क्रांति का गवाह बनने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को यहां चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे, जो बिहार को देश के प्रमुख शहरों से और करीब लाएंगी। इसके साथ ही पीएम मोदी राज्य को 7000 करोड़ रुपये से अधिक की नई विकास योजनाओं की सौगात भी देंगे।

कौन-कौन सी ट्रेनें होंगी लॉन्च?

लॉन्च होने वाली चार ट्रेनों में शामिल पहली ट्रेन है राजेंद्र नगर (पटना) - नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस। यह रोज सुबह 11.45 बजे राजेंद्र नगर से चलेगी और अगली सुबह 4 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इसके स्टॉपेज दानापुर, आरा, बक्सर, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होंगे। 

Advertisment

इसके बाद दूसरी ट्रेन है भागलपुर - गोमतीनगर (लखनऊ) अमृत भारत एक्सप्रेस, जो एक साप्ताहिक ट्रेन होगी। यह हफ्ते में एक दिन ही चलेगी। इसका प्रमुख ठहराव गया, डेहरी-ऑन-सोन, वाराणसी, अयोध्या धाम में होगा। 

तीसरी ट्रेन दरभंगा - गोमतीनगर (लखनऊ) अमृत भारत एक्सप्रेस होगी। यह ट्रेन अपने रूट पर मुख्य स्टेशनों जैसे सीतामढ़ी, रक्सौल, गोरखपुर आदि में रुकेगी। 

जबकि चौथी ट्रेन बापूधाम मोतिहारी - आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) अमृत भारत एक्सप्रेस होगी। इसका रूट और टाइमिंग जल्द जारी होगा। 

Bihar news PM Modi Bihar Visit pm modi bihar pm modi bihar rally pm modi bihar live Bihar News Hindi Bihar news 2025
Advertisment
Advertisment