Advertisment

शोक के साए में विकास की सौगात: मधुबनी दौरे पर बदला PM Modi का कार्यक्रम

PM मोदी आज मधुबनी पहुंचेंगे, पहलगाम हमले के चलते रैली की जगह शोक सभा में शामिल होंगे। वे 13,480 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।

author-image
YBN Bihar Desk
PM Modi in Bihar Madhubani
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) का बिहार (Bihar) दौरा इस बार एक अलग ही माहौल में हो रहा है। पंचायती राज दिवस के अवसर पर मधुबनी (Madhubani) के झंझारपुर में आयोजित कार्यक्रम में वे शामिल होने जा रहे हैं, लेकिन हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने इस दौरे का स्वरूप बदल दिया है। पहले जहां एक विशाल जनसभा की तैयारी थी, अब वही कार्यक्रम शोक सभा में तब्दील हो गया है।

सुबह 10 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेंगे PM Modi

पीएम मोदी गुरुवार सुबह 10 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पर विशेष विमान से पहुंचेंगे और फिर हेलिकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल जाएंगे। 10:30 बजे वे शोक सभा में भाग लेंगे। इस दौरान वे आतंकी हमले में मारे गए जवानों को श्रद्धांजलि देंगे।

हालांकि शोक के माहौल के बावजूद, प्रधानमंत्री अपने कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्यों से पीछे नहीं हटे हैं। वे इस दौरान 13,480 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे, जो बिहार में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

Advertisment

सुरक्षा के लिहाज से पूरे क्षेत्र को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है। SPG की टीम पहले ही मधुबनी में डेरा जमा चुकी है और सुरक्षा को छह स्तरों में विभाजित किया गया है।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई केंद्रीय और राज्य मंत्री भी उपस्थित रहेंगे। पीएम मोदी के इस दौरे में आतंकवाद के खिलाफ कड़े संदेश के साथ बिहार को विकास की नई सौगात भी शामिल है।

pm modi Bihar पीएम मोदी
Advertisment
Advertisment