Advertisment

पूर्णिया से खुलेगा विकास का नया द्वार: पीएम मोदी देंगे एयरपोर्ट, रेल-लाइन और 44 हजार करोड़ की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया से 44,000 करोड़ की विकास योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। एयरपोर्ट, रेल लाइन, थर्मल पावर, पेयजल और गंगा शुद्धिकरण परियोजनाओं से सीमांचल में रोजगार और इंफ्रास्ट्रक्चर के नए अवसर खुलेंगे।

author-image
YBN Bihar Desk
pm modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां 44,000 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी योजनाओं का उद्घाटन  और शिलान्यास बिहार के पूर्णिया में करेंगे। यह सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार नहीं बल्कि सीमांचल की सामाजिक और आर्थिक तस्वीर बदलने का रोडमैप है।

प्रधानमंत्री ने अपने पिटारे से एक साथ हवाई अड्डा, नई रेल-लाइन, बिजली उत्पादन परियोजना, पेयजल योजना और गंगा शुद्धिकरण जैसी परियोजनाओं को जनता को समर्पित करेंगे। इसमें 2400 मेगावाट का थर्मल पावर प्रोजेक्ट, कोसी-मेची नदी लिंक, और राष्ट्रीय मखाना बोर्ड जैसी घोषणाएं बिहार को नई दिशा देने वाली बताई जा रही हैं।

पूर्णिया एयरपोर्ट का नया टर्मिनल चालू होते ही सीमांचल के लोगों को सीधे उड़ानों की सुविधा मिलेगी। अररिया-गलगलिया रेल लिंक और जोगबनी से अमृतसर व ईरोड तक अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत से रेल कनेक्टिविटी का नया युग शुरू होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 40 हजार से अधिक परिवारों को घरों की चाबियां मिलना भी सामाजिक उत्थान का बड़ा संकेत है।

इन योजनाओं का सबसे बड़ा प्रभाव रोजगार और जीवन स्तर पर पड़ने वाला है। थर्मल पावर प्रोजेक्ट, रेलवे विस्तार और जलापूर्ति परियोजनाओं से हजारों प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे। वहीं गंगा शुद्धिकरण और नदी लिंक योजनाएं न केवल पर्यावरण बल्कि कृषि और जल प्रबंधन को भी नई दिशा देंगी।

Advertisment

राजनीतिक नज़रिए से देखें तो मोदी का यह दौरा चुनावी बिहार के लिए खास महत्व रखता है। सीमांचल हमेशा से राजनीतिक रूप से संवेदनशील रहा है। यहां विकास की सौगात देकर भाजपा न केवल अपनी छवि को मज़बूत करना चाहती है बल्कि उसकी नजर चुनावी समीकरणों पर भी असर डालने की भी है।

PM Modi Bihar Visit | pm modi bihar visit live | pm modi bihar visit today 

pm modi bihar visit today pm modi bihar visit live PM Modi Bihar Visit
Advertisment
Advertisment