/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/01/pm-modi-road-show-bihar-gayaji-2025-09-01-10-45-59.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का बिगुल बजने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा सियासी हलचल और बढ़ाने वाला है। जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी 17 सितंबर को गया पहुंचेंगे। यह दौरा महज धार्मिक आस्था तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसके जरिए भाजपा और एनडीए अपनी चुनावी रणनीति को और धार देंगे।
PM Modi गयाजी में करेंगे पिंडदान
गया में हर साल पितृपक्ष मेले का आयोजन होता है, जिसमें देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु अपने पितरों का पिंडदान करने आते हैं। इस बार प्रधानमंत्री मोदी खुद गयाजी पहुंचकर पिंडदान करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, वे यहां रात्रि विश्राम भी कर सकते हैं और इसके बाद शहर में रोड शो करेंगे। हालांकि, आधिकारिक कार्यक्रम की पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गई हैं। जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी लगातार बैठकों में जुटे हैं ताकि प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान किसी तरह की चूक न हो।
प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा चुनावी दृष्टि से बेहद अहम है। धार्मिक आस्था और विकास कार्यों का संगम भाजपा के लिए वोटरों तक सीधा संदेश देने का माध्यम बनेगा। 17 सितंबर को गयाजी आने के बाद पीएम मोदी बिहार को कई बड़ी सौगातें भी देंगे। वे पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे और संभव है कि पटना मेट्रो का उद्घाटन भी उनके हाथों हो। कुछ दिन पहले ही केंद्र सरकार ने इन दोनों प्रोजेक्ट्स को लेकर अधूरे काम जल्द से जल्द निपटाने का आदेश दिया था।
Bihar News | PM Modi Bihar live | PM Modi Bihar Rally | PM Modi Bihar Visit