Advertisment

PM Modi Bihar Visit 2025: गयाजी और बेगूसराय से 13 हजार करोड़ की परियोजनाओं का तोहफ़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा 2025, गयाजी और बेगूसराय से लगभग 13 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण। पावर प्लांट, गंगा पुल, अमृत भारत एक्सप्रेस और प्रधानमंत्री आवास योजना पर रहेगा फोकस।

author-image
YBN Bihar Desk
PM MODI

Photograph: (इंटरनेट मीडिया)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार की सियासत चुनावी मोड में आ चुकी है और इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रवार को गयाजी और बेगूसराय दौरा राजनीतिक हलकों में चर्चा का बड़ा विषय बन गया है। यह दौरा सिर्फ सरकारी योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास तक सीमित नहीं बल्कि विधानसभा चुनाव 2025 की रणनीति से भी गहराई से जुड़ा हुआ माना जा रहा है।

13000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का तोहफा देंगे PM Modi

गयाजी के मगध विश्वविद्यालय परिसर में होने वाली जनसभा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 13 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का तोहफ़ा बिहार को देंगे। इनमें बक्सर के चौसा स्थित 660 मेगावाट क्षमता वाला थर्मल पावर प्लांट, मुंगेर का सीवरेज नेटवर्क, मुजफ्फरपुर का होमी भाभा कैंसर अस्पताल, बख्तियारपुर से मोकामा तक एनएच-31 फोरलेन, बिक्रमगंज-डुमरांव रोड का अपग्रेडेशन और बेगूसराय में औंटा-सिमरिया 6 लेन पुल शामिल हैं।

8 नई परियोजनाओं का शिलान्यास 

इसके अलावा प्रधानमंत्री 1257 करोड़ रुपये की 8 नई परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। इनमें शहरी इलाकों में सीवरेज ट्रीटमेंट और आधारभूत ढांचे से जुड़ी योजनाएं प्रमुख हैं। गयाजी की इस सभा में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण और शहरी के 16,260 लाभार्थियों को नए घरों की सौगात दी जाएगी। मोदी मंच से कुछ लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से घरों की चाबी भी सौंपेंगे।

15 मिनट के लिए बेगूसराय जाएंगे PM Modi

गयाजी कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी बेगूसराय के सिमरिया जाएंगे, जहां गंगा नदी पर बने 6 लेन पुल का उद्घाटन करेंगे। लगभग 15 मिनट का यह दौरा उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच कनेक्टिविटी को नई दिशा देने वाला माना जा रहा है।

लालू यादव ने PM Modi के बिहार दौरे पर कसा तंज

Advertisment

लेकिन इस विकास एजेंडे के साथ-साथ राजनीति भी गर्माई हुई है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने गयाजी के पिंडदान पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी नीतीश कुमार की राजनीति का पिंडदान करने आए हैं। वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा किया कि गयाजी में "झूठ और जुमलों की दुकान" सजेगी और उन्होंने पीएम मोदी से 11 साल का अपना और 20 साल का नीतीश कुमार का हिसाब मांगा।

तेजस्वी यादव ने शेयर किया व्यंग्य वाला गाना

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर गाना शेयर कर पीएम पर व्यंग्य किया, जबकि लालू यादव ने एक वीडियो पोस्ट कर डबल इंजन सरकार पर तीखा हमला बोला। उनका आरोप है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा न देने और बेरोजगारी की समस्या ने राज्य को पीछे धकेल दिया है।

यह चौथा मौका है जब प्रधानमंत्री ने ढाई महीने के भीतर बिहार का दौरा किया है। इससे साफ है कि बीजेपी और एनडीए विकास परियोजनाओं के जरिए चुनाव से पहले अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में हैं। दूसरी तरफ विपक्ष इसे जुमलों की राजनीति बताकर जनता को अपने पक्ष में करने की रणनीति पर काम कर रहा है।

PM Modi Bihar Visit pm modi bihar PM Modi Bihar speech
Advertisment
Advertisment