/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/05/prabhunath-singh-2025-07-05-14-19-50.jpg)
झारखंड के हजारीबाग जेल में सजा काट रहे बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को अपने छोटे भाई दीनानाथ सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पैरोल मिल गया है। शुक्रवार देर रात वह अपने गृहजनपद सारण के मशरक स्थित आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने भाई के शव को देखते ही भावुक होकर फफक-फफक कर रोना शुरू कर दिया।
भाई के शव के सामने हुए भावुक
प्रभुनाथ सिंह जब भाई दीनानाथ सिंह के शव के सामने पहुंचे तो वह अपने आपको संभाल नहीं पाए। वह फफक-फफक कर रोने लगे। इस दौरान उनकी हालत बेहोशी जैसी हो गई, जिसके बाद लोगों ने उन्हें उठाकर बरामदे में बैठाया। दीनानाथ सिंह का इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। शनिवार को डोरीगंज घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
प्रभुनाथ सिंह पर 1995 में छपरा के मसरख में एक बूथ कैप्चरिंग के दौरान दो लोगों की हत्या का आरोप है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। इसके अलावा एक अन्य हत्या केस में भी वह हजारीबाग जेल में बंद हैं। उनके भाई दीनानाथ सिंह को भी इसी मामले में सजा हुई थी और बीमारी के चलते उन्हें एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था।