Advertisment

करारी हार के बाद बोले प्रशांत किशोर: जनता का भरोसा नहीं जीत सके, अपनी गलती स्वीकार करते हुए रखेंगे मौन उपवास

बिहार चुनाव में हार के बाद प्रशांत किशोर पहली बार सामने आए। उन्होंने हार की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि वे जनता का विश्वास नहीं जीत सके और जल्द ही मौन उपवास करेंगे। PK ने वोटिंग पर सवाल उठाए और नीतीश सरकार पर निशाना साधा।

author-image
YBN Bihar Desk
Prashant Kishor Jansuraaj Candidate List

बिहार चुनाव के नतीजों ने जन सुराज की उम्मीदों को धरातल पर ला दिया और इस झटके के बाद मंगलवार को प्रशांत किशोर पहली बार मीडिया के सामने आए। उन्होंने खुले तौर पर माना कि वे जनता का भरोसा नहीं जीत पाए और उनकी पूरी कोशिश नाकाम रही। PK ने कहा कि तीन साल की मेहनत के बावजूद उनकी पहल लोगों को आश्वस्त नहीं कर सकी और यह असफलता पूरी तरह उनकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि जिस दल को सिर्फ साढ़े तीन फीसदी वोट मिले हों, उसकी प्रेस वार्ता में भी इतनी भारी संख्या में लोग आना बताता है कि उनकी टीम ने कुछ सही किया होगा, लेकिन वह पर्याप्त नहीं था।

PK ने कहा कि जन सुराज की शुरुआत तभी हुई जब उन्होंने बिहार में व्यवस्था परिवर्तन का सपना देखा था। वे मानते हैं कि यह लक्ष्य तो दूर, वे सत्ता परिवर्तन तक का रास्ता नहीं बना सके। उनके मुताबिक यह साफ संकेत है कि जनता उनके प्रयासों से संतुष्ट नहीं हुई और यह कमी उनकी अपनी है। उन्होंने कहा कि जनता ने बेहतर उम्मीदवारों को हराकर दूसरी पसंद को चुना और यह संदेश है कि जन सुराज अभी भरोसे की परिधि में प्रवेश नहीं कर सका। PK ने इसे अपनी सबसे बड़ी जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि वे जनता की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर पाए।

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और उन लोगों से माफी मांगी जिन्होंने जन सुराज पर भरोसा किया था। PK ने कहा कि वे अपने दोष को स्वीकार करते हैं और इसी आत्मावलोकन के लिए दो दिन बाद गांधी भितिहरवा आश्रम में एक दिन का मौन उपवास करेंगे। उन्होंने कहा कि जन सुराज के सभी साथी जहां भी हैं, वे भी एक दिन का उपवास रख सकते हैं। PK ने साफ कहा कि उनसे गलती जरूर हुई है, लेकिन गुनाह नहीं। वे इस बात पर गर्व कर सकते हैं कि जाति की राजनीति के बीच उन्होंने समाज को बांटने वाली प्रवृत्ति को बढ़ावा नहीं दिया।

संन्यास के सवाल पर उन्होंने अपनी पुरानी बात दोहराई। PK ने कहा कि यदि नीतीश सरकार छह महीने के भीतर डेढ़ करोड़ महिलाओं को दो-दो लाख रुपये की सहायता दे दे, तो वे राजनीति छोड़ देंगे। वे अब भी मानते हैं कि नीतीश कुमार 25 सीटों से अधिक का जनादेश हासिल नहीं कर सकते। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव में व्यापक पैमाने पर वोट खरीदे गए और लगभग 40 हजार करोड़ रुपये खर्च हुए। PK ने कहा कि कई क्षेत्रों में महिला वोटरों को सीधे नकद राशि देने के आरोपों की जांच होनी चाहिए।

Advertisment

PK ने चुनाव आयोग पर प्रत्यक्ष टिप्पणी करने से बचते हुए वोटिंग प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मधुबनी में जिस पार्टी का नाम तक कोई नहीं जानता, उसे एक लाख से अधिक वोट मिलना संदेह पैदा करता है और ऐसे कई उदाहरण हैं जिन पर गौर किया जाना चाहिए। PK ने साफ किया कि वे बिहार छोड़कर नहीं जाएंगे। बल्कि वे अब दोगुनी मेहनत के साथ अभियान को आगे बढ़ाएंगे और महिलाओं को आर्थिक अधिकार दिलाने की लड़ाई जारी रखेंगे।

Prashant Kishor | Prashant Kishor | Mangal Pandey vs Prashant Kishor | political strategist Prashant Kishor | prashant kishor bihar election 2025 | Prashant Kishor biography | prashant kishor hunger strike | prashant kishor interview | Prashant Kishor latest news | prashant kishor live | prashant kishor live today | prashant kishor news | Prashant Kishor political journey | Prashant Kishor Press Conference

Prashant Kishor Prashant Kishor Prashant Kishor latest news Prashant Kishor biography Prashant Kishor political journey political strategist Prashant Kishor prashant kishor interview prashant kishor news prashant kishor bihar election 2025 prashant kishor live Prashant Kishor Press Conference Mangal Pandey vs Prashant Kishor prashant kishor hunger strike prashant kishor live today
Advertisment
Advertisment